04 माह बाद आयोजित हुई थी नगर पालिका बोर्ड की मासिक बैठक

04 माह बाद आयोजित हुई थी नगर पालिका बोर्ड की मासिक बैठक

  1. हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत लगाए गए 23 हजार 105 तिरंगे झंडे कहां कहां लगाए गए थे और उनका किया बना दोनों ही बोर्ड की बैठक मे बताना भूल गए अधिशासीधिकारी देवबन्द डॉ धीरेन्द्र राय 
  2. 04 माह बाद होने वाली नगर पालिका बोर्ड की मासिक बैठक में पिछले बोर्ड के इतिहहसिक फैसलों पर कोई चर्चा सामने नहीं आई है पूर्व के इतिहासिक फैसलों पर कितना काम हुआ है इसका लेखा-जोखा आप खुद नगर पालिका देवबंद से प्राप्त कर सकते हैं 
  3. नगर पलिका बोर्ड से ग़ायब रहने वाले मान्य सभासद महोदय की जानकारी भी नगर पालिका ने प्रेस नोट मे क्यूं नहीं दी है गई है जबकि दो सभासदों ने बोर्ड की बैठक मे हिस्सा ही नहीं लिया कारण कुछ भी हो सकते हैं रक्तदान की नौटंकी करने पर हो सकता है मान्य कमज़ोर महसूस कर रहे होंगे
  4. नगर पलिका बोर्ड की मासिक बैठक मीटिंग हाल मे 12 अक्टूबर 2023 को आयोजित हुई थी जिसमें सभासदों सहित नगर पालिका अध्यक्ष सहित अधिशासीधिकारी देवबंद और नगर पालिका के बाबु उपस्थित रहे थे 
  5. नगर पलिका देवबंद के बोर्ड की मासिक मीटिंग पिछली बार 04 माह पूर्व हुई थी जिसमें अनेकों इतिहासीक फेसले हुए थे दूसरी बोर्ड की बैठक होने मे 04 माह लगे हैं पिछली बैठक कर फसलों पर कोई नया फरमान जारी नहीं हुआ नहीं हुआ है। 
  6. बोर्ड की बैठक मे नगर पालिका देवबंद के कर्मचारियों की लापरवाही पर कोई चर्चा नहीं हुई है देवबंद नगर के मुद्दे पर मान्य मंत्री महोदय दोनों ही मीटिंग हाल से ग़ायब थे मीटिंग हाल मे प्रधानमंत्री आवासीय योजना के भ्रष्टाचार पर या पूर्व पालिका अध्यक्ष के अखिर कार्यकाल मे दिए गए लोन मे घूस लेने वालों मामलों पर किसी ने कोई प्रकाश नहीं डाला 

देवबन्द-- बीते 12 अक्टूबर 2023 को नगर पालिका पारिषद देवबंद की सत्ता बदलने के बाद दूसरे बोर्ड का आयोजन किया गया था जो आप सभी राष्टीय मीडिया प्रदेश मीडिया स्थानीय मीडिया जनपद मीडिया संस्थानों के माध्यम से जान ही गए होंगे 04 माह बाद मासिक बैठक की ख़बर आपको चार मिनट मे तो नहीं दी जा सकती है और नगर पालिका देवबंद की ख़बर देने की जिम्मेदारी तो नगर पालिका देवबंद से लाखों करोडों का विज्ञापन, टेंडर, उठाने वाले पत्रकारों की है उन्ही को दिखाना और लिखना चाहिए क़लम और कैमरे पर जनपद सहारनपुर मे कोई पहरा तो नहीं है। 

मदनी मस्जिद या मस्जिद महल के असली वारिस कोन हैं.. पड़ताल

बता दें कि 12 /10/ 2023 को दोपहर 1:00 बजे कार्यालय नगर पालिका परिषद देवबंद के मीटिंग हॉल में नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग की अध्यक्षता में बोर्ड की मासिक बैठक आयोजित हुई जिसमें अध्यक्ष महोदय सहित 24 सभासदगढ़ मीटिंग में उपस्थित हुए। दो सभासदों ने बैठक मे उपस्थित दर्ज नहीं हो सकी प्रेस नोट मे भी इसको नहीं बताया जा सका। 

नगर पलिका अध्यक्ष ने कहा कि मान्य मंत्री राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ कुंवर बृजेश की प्रेरणा से आज की बोर्ड की मीटिंग शांति के साथ संपन्न हुई अध्यक्ष द्वारा सभी माननीय सभासदों का आभार व्यक्त किया गया जिसमें सभी प्रस्ताव सर्व संगति पारित किए गए। 

सरकार किसानों एवं मजदूरों की किसी भी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रही है : गुरनाम सिंह चढनी

नगर पलिका अध्यक्ष ने कहा कि दीपावली पर्व से पूर्व देवबंद नगर की सभी स्ट्रीट लाइट चालू किया जाकर नगर देवबंद को प्रकाश में करने का पूरा प्रयास किया जाएगा जल निकासी के अंतर्गत शिक्षक नगर से शुगर मिल तक बहने वाले सरकारी नाले की पीआरडी माननीय मंत्री जी के प्रयास से मंजूर हो गई है शीघ्र ही निर्माण कार्य कराए जाने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए सभी माननीय सभासदों से सहयोग की अपील की गई है। 

माह, माई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर, 2023 के आए व्यय का विवरण सर्व समिति से स्वीकार किया गया नगर पालिका परिषद देवबंद सीमान्तर्गत, भवनों, संपत्तियों, का निर्धारण के अंतर्गत दी गई सर्कल दरों को लागू किए जाने पर काफी देर विचार विमर्श किया गया तथा सहमति से यह पाया कि निर्धारण के स्थान पर प्रचलित 5 वर्षीय करन निर्धारण वर्ष 2022 - 2027 करने के लिए वह यथास्तिथि पूर्व की भांति आरोपित गृहकर, जलकर, आवासीय पर 15% की वृद्धि एवं अनावासीय भवनों पर 25% की वृद्धि के साथ सर्वे अवधि 06 माह में पूर्ण कर नियम अनुसार प्रक्रिया अपनाकर लागू किया जाए। 

जुमे की नमाज़ के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर के आदेशों पर चाक-चौबंद दिखा देवबंद पुलिस प्रशासन

आवासीय भवन से व्यावसायिक भवन में परिवर्तित होने पर या निर्माण होने पर नियम अनुसार गृहकर जलकर लागू करने की प्रक्रिया अपनाई जाये। 

लेकिन नगर पालिका देवबंद के आवासीय पर 15% की वृद्धि एवं अनावासीय भवनों पर 25% की वृद्धि के साथ कितना भार नगर की जनता के जेब पर पड़ने वाला है इसका हिसाब आप खुद अपनी संपति के अनुसार लगा सकते हैं ख़बर आगे अभी बाकी है आवारा कुत्तों से लेकर साइनबोर्ड तक कि असली बात आपके सामने लाई जायेगी आप ने वोट दिया है सच जानना आपका अधिकार है। 

अनिकेत कुमार ने फाईट में सिल्वर मेडल व काता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर किया देवबंद का नाम रोशन

मग़र आपको इस पर भी कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है कि बोर्ड की बैठक में नहीं पहुँचने वाले सभासदों की जानकारी प्रेस नोट मे दर्ज नहीं की जा सकती है इसको विरुद्धयों के सफाए की कारवाई की तरह तो बिल्कुल भी नहीं देखा जाना चाहिए नोटा का अधिकार आपको सिर्फ़ वोट डालने के लिए मिलता है।... जारी 

रिपोर्ट - दीन रज़ा #9027516038 









Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने