जो कहती है वो करती है भाजपा : शुभलेश शर्मा
देवबंद -- नगर निकाय चुनाव में चेयरमैन पद के भाजपा उम्मीदवार विपिन गर्ग के लिये मौहल्ला सराय पीरजादगान, वृंदावन सिटी, वेदविहार देवबंद में डोर टू डोर कैम्पन कर मतदाताओ से भाजपा के पक्ष में अपील करते हुए वरिषठ भाजपा नेत्री श्रीमति शुभलेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो वायदे करती है उसको पुरा करती है चाहे वो राम मंदिर निर्माण हो, जम्बू कश्मीर से धारा 370 समाप्त करना हो या मुस्लिम बहनो को तीन तलाक से मुक्ति दिलाना हो।
सागर देवबंदी सिर्फ एक नाम नहीं... इतिहास है..!!
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अन्य सभी वादो को पुरा कर मुस्लिम बहनो को तीन तलाक जैसी प्रथा से मुक्ति दिलाकर उनको सुरक्षा के साथ साथ सम्मान व स्वाभिमान से जीने का मार्ग प्रशस्त किया है जिससे मुस्लिम बहनो सहित अधिकतम मुस्लिम समाज भाजपा के साथ है।
इसी प्रकार माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भृष्टाचारमुक्त, माफियामुक्त, भयमुक्त कर विकास के रथ पर सवार उत्तर प्रदेश बनाकर विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता से किया अपना वायदा पुरा किया है जिससे जनता खुश है तथा सभी वर्गो में भाजपा के पक्ष में मतदान करने का जबरदस्त उत्साह है।
सतगुरू रविदास जी महाराज के ज्ञान से संपूर्ण विश्व गतिमान. संत निरंजन दास जी
स दौरान श्रीमती पूनम कौशिक, श्रीमति संजीता, श्रीमति बोबी, श्रीमति कुसूम शर्मा, श्रीमति सुधा सैनी, श्रीमति मुनेशपाल, श्रीमति रीतु सिंह, श्रीमति शीला सैनी, श्रीमति कविता, श्रीमति नेमता, श्रीमती सोनिया आदि भाजपा कार्यकर्ती उपस्थित रही।
भारतीय किसान यूनियन टिकेट की मासिक मीटिंग का एसडीएम कोर्ट परिसर मे हुआ आयोजन