नागल, बढ़ेडी व सुहाग्नी में धूमधाम से निकाली गई डॉ० अंबेडकर जयंती पर शोभायात्रा

नागल, बढ़ेडी व सुहाग्नी में धूमधाम से निकाली गई डॉ० अंबेडकर जयंती पर शोभायात्रा

  • डॉ० अंबेडकर चौक बढ़ेडी से शुरू होकर बढ़ेडी चौराहा, मैन बाजार, बस स्टैंड व ब्लॉक चौराहे से होते सचिवालय पर आकर संपन्न हुई। 
  • शोभायात्रा में बैंड व डीजे की धुन पर युवा थिरकते नजर आए और संगीत की धुन से नगर भीममय बना रहा। 

नागल. डॉ० भीमराव अंबेडकर सामाजिक संस्था के तत्वाधान में  संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती पर कस्बे में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर के चित्र सम्मुख श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया।

इस दौरान उत्तराखंड भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह, प्रदेश महासचिव अमरीश कपिल, बहुजन विचारक बुल्ला शाह, सुशील पाटिल, राहुल राज गौतम, अनिल रावण, बिरमपाल प्रधान, सोनू टिकोला, लेखराम प्रधान, राकेश पहलवान, देवेंद्र ध्वलहार, गौतम प्रधान, डॉ० सोनू कुमार, राजू पहलवान, नैनसिंह सैनी, प्रधान जितेंद्र त्यागी,  इरफान पहलवान, चेतन कर्णवाल, आशीष कर्णवाल, सेठपाल, हिमांशु बोधि, अमित राघव, दीपक चोपड़ा, अरूण चक्रव्रती, अमित कुमार, विनीत बौद्ध, अनिल कर्णवाल, प्रमोद एडवोकेट, पोपिन खुराना, समीर उर्फ रानी, विपिन राठौर, नरेश अमीन, राहुल खटोली, जगमीर सिंह, नीरज गौतम, रविंद्र भाटिया, विनोद भाटिया, लिल्लु मिस्त्री, रमेश ठेकेदार व परीक्षित समेत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे तथा सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा। 

भारतीय किसान यूनियन टिकेट की मासिक मीटिंग का एसडीएम कोर्ट परिसर मे हुआ आयोजन

उधर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी गांगनौली के अंतर्गत गांव सुहागनी में भी बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के जन्मोत्सव पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ गांगनौली चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह, बहुजन विचारक बुल्ला शाह व भीम आर्मी संगठन मंत्री राहुल राज गौतम द्वारा रिबन काटकर किया गया।

इस अवसर पर संगठन मंत्री राहुल राज गौतम ने बाबासाहब डॉ० अंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि महामानव के जन्मदिन पर सभी से एकता के साथ रहकर अपने मत का सही सदुपयोग करने की बात कही।

दलितो, पिछडो, शोषितो वंचितो के मसीहा थे बाबा साहबः– बिजेन्द्र गुप्ता

इस दौरान प्रधान राकेश पहलवान, कोषाध्यक्ष सोनू कुमार, चेतन बबलू, अनुज, अन्नू, रोहित, अजीत कुमार, भीम सैनिक रिंकसिंह, विजय, सावन, सुरेंद्र, सुलेखचंद, अंकुश बौद्ध, धर्मेश गौतम, अशोक, अमरीश, हरीश, जिलेसिंह, काला व शर्मा नन्द समेत समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।


देवबंद नगर पालिका मे बिना पैसा दिए कोई काम नहीं हो रहा है। पूर्व वार्ड सभासद आरिफ


श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी के दरबार पर लगने वाले मेले मे कोन चाट रहा है मलाई



Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने