ग्राम तासीपुर के नबीस गाड़ा को बनाया गया युवा देवबंद तहसील प्रवक्ता

भारतीय किसान यूनियन टिकेट की मासिक मीटिंग का एसडीएम कोर्ट पर हुआ आयोजन

  • मीटिंग के बाद किसानो ने अपनी मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी के नाम दिया ज्ञापन
  • ग्राम तासीपुर के नबीस गाड़ा को बनाया गया युवा देवबंद तहसील प्रवक्ता
  • मांगे नहीं मानी जाने पर देवबंद एसडीएम कोर्ट परिसर में 15 माई को बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी

देवबंद-- भारतीय किसान यूनियन टिकेट की मासिक मीटिंग आज 15 अप्रेल 2023 को देवबंद उपजिलाधिकारी के प्रांगण में आयोजित हुई जिसमें सेंकड़ों किसानो ने भाग लिया।

मीटिंग के समापन पर भारतीय किसान यूनियन टिकेट ने उपजिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया जिसमें 14 दिनों में गन्ने का भुगतान कराने और गांगनोली चीनी मील बकाया भुगतान शीघ्र ही कराने की मांग की गई है।

दलितो, पिछडो, शोषितो वंचितो के मसीहा थे बाबा साहबः– बिजेन्द्र गुप्ता

वही फसलों के नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने और विद्युत विभाग के उत्पीड़न से किसानो को निजात दिलाने एवं नल कूपों पर मीटर नहीं लगाए जाने को उपजिलाधिकारी को दिए ज्ञापन मे किसानो ने रखा है। मांगे नहीं मानी जाने पर भारतीय किसान यूनियन टिकेट की ओर 15 माई को बड़ा धरना एसडीएम कोर्ट परिसर में करने की बात कही गई है।

इस अवसर पर युवा तहसील अध्यक्ष राहुल चैधरी ने ग्राम तासीपुर के नबीस गाड़ा को युवा तहसील प्रवक्ता के पद पर मनोनीत किया सभी किसान भाईयों ने नबीस गाड़ा को युवा तहसील प्रवक्ता बनाए जाने पर बधाई दी। 

भीम आर्मी के नेतृत्व में अंबेडकर जयंती पर नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

नवनियुक्त युवा तहसील प्रवक्ता नबीस गाड़ा ने कहा कि राहुल चौधरी जी ने उनको जो जिम्मेदारी सौंपी है वो पूरी ईमानदारी से उसका निर्वाहन करेंगे और किसी भी प्रकार से किसानों और मजदूरों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

देवबंद नगर पालिका मे बिना पैसा दिए कोई काम नहीं हो रहा है। पूर्व वार्ड सभासद आरिफ






Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने