सतगुरू रविदास जी सकुशल संपन्न होने पर थाना निरीक्षक ने जताया आभार

जनता का नौकर हूं सेवा करने आया हूं लेकिन क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने वालो को बक्शा नही जायेगा. सूबे सिंह

  • सतगुरू रविदास जी सकुशल संपन्न होने पर थाना निरीक्षक ने जताया आभार

दैनिक बुलन्द भारत -- ब्यूरो सहारनपुर

दीन रज़ा सिद्दिकी / एसडी गौतम 

नागल. आगामी होली पर्व व शब ए रात को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। 

बधाई हो,,देवबन्द नगर मे तय्यार हो चुका है कूड़े का पहाड़

बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत लोगो को संबोधित करते हुए थाना निरीक्षक सुबेसिंह यादव ने दो टूक कहा कि वह जानता के नौकर है और जनता की सेवा करना ही उनका उद्देश्य है जिसके लिए वह क्षेत्र में आए है। उन्होंने सभी से होली पर्व को सादगी के साथ मनाने की अपील करते हुए कहा कि जिसको रंग से परहेज हो वह फाग वाले दिन बाहर निकलने से बचने की सलाह दी तथा होलिका दहन पर ग्राम प्रधान को पहरे की जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्होंने कहा कि गांव का माहौल बिगाड़ने वाले किसी भी असामाजिक तत्वों को बक्शा नही जायेगा। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुई संत रविदास जी जयंती पर्व की सफलता पर क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी से सहयोग की अपील की। 

इस अवसर पर साइबर क्राइम से बचाव संबंधी जानकारी प्रदान की गई


इस दौरान पत्रकार एसडी गौतम ने संत रविदास जयंती सकुशल संपन्न कराने पर थाना निरीक्षक सूबे सिंह का शुक्रिया अदा करते हुए होली पर्व पर शराब के नशे में तेज रफ्तार से वाहन चलाकर हुडदंग करने तथा खुले में मांस बेचने पर अंकुश लगाए जाने की मांग की।

इस दौरान एसएसआई ओमेंद्र मलिक, एसआई लोकेंद्र शर्मा, एसआई अश्वनी शर्मा, कपिल डावर, मनमोहन सिंह, शमीम प्रधान, सुंदरलाल प्रधान, मनोज प्रधान, मुशर्रफ प्रधान, प्रणेश प्रधान, मुकेश उर्फ पिल्लु प्रधान, इसरार प्रधान, मनीष प्रधान, रविंद्र प्रधान, सतीश प्रधान, बिरमपाल प्रधान, शिवम चौधरी, बिट्टू डीलर, संटी सरदार, मुकेश माहेश्वरी, विनीत कुमार, राकेश पहलवान, बिजेंद्र प्रधान व कुलदीप सैनी समेत आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


हिंदू मुस्लिम भाईचारा समिति की ओर से भाईचारा सम्मेलन का आयोजन


छत्ता मस्जिद तक ले जाने वाली सड़क पर बिखरे कूड़े के फूल

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने