वार्षिक चुनाव मे अध्यक्ष पद पर रविदंर पुंडीर ने 106 मत हासिल कर विजय
- विरेदरपाल एडवोकेट को 104 रामपाल सिंह को 50 मत मिले
- वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर ब्रज कौशिक एडवोकेट 118 मत प्राप्त कर विजय घोषित किए
दैनिक बुलन्द भारत -- ब्यूरो सहारनपुर
दीन रज़ा सिद्दिकी
देवबंद-- सिविल बार एसोसिएशन देवबंद का चुनाव आज सफ़लतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें एडवोकेट रविदंर पुंडीर ने बाज़ी मार ली अब सिविल बार एसोसिएशन देवबंद के अध्यक्ष होंगे रविदंर पुंडीर साथ ही वार्षिक चुनाव मे भूदत्त शर्मा एडवोकेट को 108 व मदनमोहन अग्रवाल एडवोकेट को 33 मत मिले।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर ब्रज कौशिक एडवोकेट118 मत प्राप्त कर विजय घोषित हुए।कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शिवनंदन एडवोकेट 139 मत प्राप्त कर विजय घोषित हुए। फिरोज अहमद एडवोकेट को 116 मत मिले।महासचिव पद पर बालेशवर प्रसाद एडवोकेट 135 मत प्राप्त कर विजय घोषित किए गए। सुदेशपाल एडवोकेट को 124 मत मिले।कोषाध्यक्ष पद पर बालकिशोर त्यागी एडवोकेट 153 मत प्राप्त कर विजय रहे।
सतगुरू रविदास जी सकुशल संपन्न होने पर थाना निरीक्षक ने जताया आभार
आशीष कुमार शर्मा एडवोकेट को 106 मत मिले।सहसचिव प्रशासन पद पर मौ साजिद एडवोकेट 137 मत पाकर विजय रहे। सुशील कुमार एडवोकेट को 110 मत मिले।सहसचिव पुस्तकालय पद पर अक्षय त्यागी एडवोकेट 151 मत पाकर विजय रहे। बब्बर अली एडवोकेट को 106 मत मिले।सहसचिव प्रकाशन पद पर शादाब एडवोकेट (तिगरी) 135 मत पाकर विजय हूए। सुशील कुमार एडवोकेट को 117 मत मिले।सदस्य गवर्निग कान्सिल (15 वर्ष वकालत) पद पर सुशील सैनी एडवोकेट 134 व कंवरपाल एडवोकेट 113 वोट पाकर विजय घोषित हुए!सदस्य गवर्निग कान्सिल (15 वर्ष से कम वकालत) पद पर अजय कुमार एडवोकेट 142 व श्रीमति उमा शर्मा एडवोकेट 135 वोट पाकर विजय घोषित किए।
हिंदू मुस्लिम भाईचारा समिति की ओर से भाईचारा सम्मेलन का आयोजन
रविदंर पुंडीर एडवोकेट के अध्यक्ष पद पर विजय होने पर नरेश एडवोकेट, बरहम सिंह पुंडीर एडवोकेट, तहसीन खा एडवोकेट, राजवीर शर्मा एडवोकेट, सुरेश चंद त्यागी एडवोकेट, उमेश कुमार एडवोकेट, जमील भारती एडवोकेट, अमित कुमार एडवोकेट, मुरसलीन एडवोकेट, देशदीपक त्यागी एडवोकेट, आदेश त्यागी एडवोकेट, शरद पुंडीर एडवोकेट, बिजेंद्र गुप्ता व मोनू सिंह आदि ने बधाई दी।
छत्ता मस्जिद तक ले जाने वाली सड़क पर बिखरे कूड़े के फूल
बधाई हो,,देवबन्द नगर मे तय्यार हो चुका है कूड़े का पहाड़
फर्जी स्कूल और मदरसा चलाने वाले गिरोह का गुर्गा मेहताब गिरफ्तार,