हिंदू मुस्लिम भाईचारा समिति की ओर से भाईचारा सम्मेलन का आयोजन

समाज और देश की तरक्की के लिए समाज में आपसी भाईचारा रहना जरूरी है : सांसद हाजी फजलुर्रहमान

दैनिक बुलन्द भारत -- ब्यूरो सहारनपुर

दीन रज़ा सिद्दिकी

देवबंद-- 28 फरवरी देर रात एमडी पैलेस में हिंदू मुस्लिम भाईचारा समिति देवबंद की ओर से भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया। 

हिंदू मुस्लिम भाईचारा सम्मेलन व सम्मान समारोह में लोकप्रिय नेता सहारनपुर क्षेत्र से लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

बधाई हो,,देवबन्द नगर मे तय्यार हो चुका है कूड़े का पहाड़

 इस अवसर पर सांसद हाजी फजलुर रहमान ने कहा कि अगर विपरीत संप्रदाय के दो पड़ोसी दुकानदार या दो लोगों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो जाता है तो किसी राजनीतिक पार्टी को इस झगड़े से फायदा उठाना होता है तो वह इन दोनों व्यक्तियों के झगड़ों को संप्रदायों का झगड़ा बना देते हैं लेकिन अगर उन्हें इस झगड़े से कोई राजनीतिक लाभ नहीं लेना होता तो यह झगड़ा संप्रदाय के रूप नहीं ले पाता उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के आपसी झगड़े समाज और देश की छवि को बर्बाद करते हैं इसलिए समाज और देश की तरक्की के लिए समाज में आपसी भाईचारा रहना जरूरी है और इसके लिए समाज में आपसी भाईचारा सम्मेलन सकारात्मक भूमिका अदा करते हैं। 

प्रोग्राम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी डॉ सुखपाल सिंह ने कहा कि पिछले 2 सालों में कोरोना के समय सभी लोगों ने आपसी मतभेद भुलाकर धर्म जाति से ऊपर उठकर समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद की है तभी हम लोग इस भयानक जानलेवा बीमारी से छुटकारा पा सके हैं इसलिए इस बीमारी के बाद भी हम लोगों को आपसी मेल मिलाप से ही रहना चाहिए और आपसी संप्रदायिक सौहार्द ही समाज की शांति और खुशहाली का मूल मंत्र है। 

देवबंद अपूर्ति विभाग की भेदभावपूर्ण नीति से त्रस्त देहात क्षेत्र की जनता

वरिष्ठ समाजसेवी हाजी नौशाद कुरैशी ने प्रोग्राम का फीता काटकर उद्घाटन किया और दीप प्रज्वलित वरिष्ठ समाजसेवी और समिति अध्यक्ष राजेश सिंघल ने तथा शमा रौशन आर, के,पब्लिक स्कूल के मैनेजर डॉ कुलदीप सिंह राणा ने की और समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी डॉ सुखपाल सिंह ने की तथा प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान शामिल हुए प्रोग्राम का कुशल संचालन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम कुरैशी ने किया। 

प्रोग्राम में समाज में विभिन्न क्षेत्र में अपनी अच्छी सेवाएं देने के लिए पूर्व सभासद व पूर्व मेला चेयरमैन राज कुमार जाटव, वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार गुप्ता, डॉ सैयद मुनव्वर अली, मदरसा जकरिया के नायब मोहतमिम डॉक्टर एहसान खान, एमडी होटल एवं रेस्टोरेंट के मालिक इसरार गोरी, नगर पालिका के स्टाफ अकबर अली, तारिक अंसारी, विकास चौधरी, तथा समाजसेवी चौधरी ओमपाल सिंह, युवा नेता तंजीम खान, शायर नफीस देवबंदी, फिरोज गौड़, नसीर अंसारी, को समिति की ओर से मुख्य अतिथि व समारोह अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

विश्व विख्यात देवबंद नगर की शान कुड़ा कचरा और कुत्ते

प्रोग्राम में वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक राज सिंघल व्यापारी नेता ज़र्रार बैग,नसीम अंसारी एडवोकेट, कांग्रेस नेता चौधरी शमशाद जंग, पत्रकार एसोसिएशन देवबंद और व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज सिंघल, समिति उपाध्यक्ष नीरज कंसल, मौलाना सिकंदर खान, हाजी खलील खान, पूर्व सभासद कादिर खान, अंसार मसूदी, और समाजसेवी एंड नेत्री इरम उस्मानी, आदि ने भी अपने ख्यालात का इजहार किया और इस प्रोग्राम में समिति की ओर से सांसद हाजी फजलुर्रहमान और समारोह अध्यक्ष डॉक्टर सुखपाल सिंह का शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। 

पूरे देवबंद नागर को कचरे का ढ़ेर बनाने के बाद सफाई का ढोंग, 8 दिनों से जारी है ढोंग का अभियान

इरम उस्मानी ने समिति अध्यक्ष सलीम कुरैशी को उनके समाज के लिए किए जाने वाले सराहनीय कार्यों की के लिए शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया प्रोग्राम में जमाल अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार ओमवीर सिंह, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार अंकित जैन, मुर्तजा कुरेशी, बसपा नगर अध्यक्ष फिरोज अहमद, वाहिद कुरेशी, भूरा अंसारी, शाहनवाज कुरैशी, हाजी रेहान अंसारी, इमरान कुरैशी एडवोकेट, युवा कलीम कुरेशी, सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे समारोह के अंत में नसीम अंसारी एडवोकेट ने सभी मेहमानों और उपस्थित होने वाले लोगों का धन्यवाद अदा किया।

छत्ता मस्जिद तक ले जाने वाली सड़क पर बिखरे कूड़े के फूल


फर्जी स्कूल और मदरसा चलाने वाले गिरोह का गुर्गा मेहताब गिरफ्तार,


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने