सहारा विकास ट्रस्ट ने समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सहारा विकास ट्रस्ट ने समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

  • सहारा विकास ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष ने पाडौली गांव की समस्याओं को लेकर पांच सूत्रीय ज्ञापन नागल खंड विकास अधिकारी को सौंपते हुए समाधान कराएं जाने की मांग की है।

नागल / सहारनपुर । शुक्रवार को सहारा विकास ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष सलमान ने ग्रामीणों के साथ पाडौली गांव की समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि एससी समाज की बस्ती के निकट तालाब की साफ-सफाई शासन स्तर से शुरू हुई थी लेकिन बीच में ही बंद कर दी गई। 

तालाब में सीमेंट के बम्बे डाले गए थे जो कूड़ा करकट से अटे पड़े हैं जिस कारण तालाब में पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। बड़े मदरसे के समीप सड़क पर पानी भरा रहता है। ग्रामीणों सहित मदरसे में पढ़ने वालें छात्रों को परेशानियों का सामना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गांव में पेयजल हेतु लगाई गई टंकियो के पाइप जगह-जगह से लिकिज हो रहे हैं जिस कारण पानी निर्बाध रूप से बहता रहता है।

 उन्होंने पानी की टंकी की सफाई भी कराएं जाने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष ने आगामी शबेकद्र त्यौहार के मध्य नजर गांव में साफ-सफाई सहित प्रकाश की उचित व्यवस्था कराएं जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में डॉक्टर मतलूब,निहाल,जमाल,ताबिश, शहजाद,जावेद,अब्दुल जमाल, शहबाज,बिलाल आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट - दीन रज़ा / रियाज़ अहमद











Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने