लेन देन रखें सही, मिलावटी सामान न बेचें मुसलमान

लेन देन रखें सही, मिलावटी सामान न बेचें मुसलमान : अरशद मदनी

  • मौलाना अरशद मदनी मंगलवार रात नानका गंदेवड़ा के मदरसा जामिया शेख अब्दुल सत्तार में दीनी जलसे को किया खिताब



सहारनपुर। जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि मुसलमान अपना लेन देन बिल्कुल सही रखें। मिलावटी सामान कतई ना बेचें। झूठ बोल कर माल बेचने में बरकत नहीं होती है। उन्होंने कहा कि यह सब मालूमात शिक्षा से ही होती है। ऐसे में अपने बच्चों को तालीम जरूर दिलाएं।

मौलाना अरशद मदनी मंगलवार रात नानका गंदेवड़ा के मदरसा जामिया शेख अब्दुल सत्तार में दीनी जलसे को खिताब कर रहे थे। मजाहिर उलूम सहारनपुर से तशरीफ लाए मुफ्ती सालह ने कहा शिक्षा से उन्नति होती है। जो कौम जितनी शिक्षित होती है उतनी ही तरक्की याफ्ता होती है। बुड़िये से पहुंचे पीर साहब हाफिज हुसैन अहमद ने कहा नमाजज अल्लाह ने फर्ज की है। आज के हालात में मुहल्ले में 100 लोग रहते हैं और नमाज में सिर्फ दस पहुंचते हैं जो गलत है।

जामियत उलमा ए हिंद के जिला अध्यक्ष मौलाना हबीबुल्लाह मदनी, रायपुर खानकाह से आए शाह अतीक अहमद ने मदरसे से फारिग विद्यार्थियों को सनद देकर सम्मानित किया। जामिया के मोहतमिम हाजी फलुर्रहमान ने स्वागत किया। दारूल उलूम देवबंद के मौलाना सलमान बिजनौरी ने सूद, नशा, बदकारी और शादियों में ज़्यादा खर्च के खिलाफ मुहीम छेड़ने की ताकीद की। आखिर में पूरे मुलक के अमन व अमान के लिए दुआ हुई।

मौलाना हाशिम कासमी, मुफ्ती जियाउर्रहमान कासमी, हाजी गुलेरहमान कुरैशी, नवाब अंसारी, हुसैन अंसारी, जहांगीर अंसारी आदि रहे। जलसे की सदारत जामिया के अध्यक्ष हाफिज जमील अहमद और निजामत नाजिम मुफ्ती अता उर रहमान जमील क़ासमी ने की। इससे पहले कारी मुतीउर्रहमान क़ासमी की तिलावत ए कुरआन से जलसे का आगाज किया गया। कारी चांद ने नात पढ़ी।

रिपोर्ट - दीन रजा




Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने