इंस्पेक्टर त्रिभुवन सिंह की टीम लाई रंग, अहमद की हत्या का कारण बना प्रेम प्रसंग
- मात्र 24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजकर कायम किया पुलिस का इकबाल
नागल. बीते दिनों थाना नागल क्षेत्र के गांव तांशीपुर में हुए नाटकीय हत्याकांड का थाना निरीक्षक त्रिभुवन सिंह की टीम ने खुलासा करते हुए हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव तांशीपुर निवासी असजद पुत्र इसरार ने थाने में बीती 5 फरवरी को हाफिज अहमद उर्फ अमजद पुत्र इरशाद 45 वर्ष का सड़क दुर्घटना में इंतकाल होने पर अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध एक तहरीर थाना नागल में दर्ज कराई थी जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया था लेकिन मामले ने उस समय नया मोड़ ले लिया जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सिर में गोली लगने से मौत होने की पुष्टि कर दी।
मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर 58.32 लाख रुपए कैश मिला
जिसपर मृतक के भाई अमजद ने पड़ोसी सुहेल पुत्र कामिल के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई थी जिसपर थाना निरीक्षक त्रिभुवन सिंह ने अपनी टीम के साथ तत्वरित कार्यवाही करते हुए अपना जाल बिछाया जिसमे हत्यारोपी सुहैल व शोएब पुत्र कामिल व ऐबाद पुत्र मुस्तकीम निवासीगण तांशीपुर को साधारणसिर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस पर हमला करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ़्तार
हत्यारोपी सुहैल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतक हाफिज अहमद के उसकी माता के साथ अवैध संबंध थे और उन दोनो को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और उसी दिन से उसने ठिकाने लगाने की योजना बनाई और भाई शोएब व तहेरे भाई ऐबाद को अवगत कराया और आपसी सहमति होने के कारण उसने दोनो भाईयो की मदद से हाफिज की गोली मारकर हत्या कर दी।
देवबंद कोतवाली के नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने पत्रकारों के साथ की परिचय बैठक
हत्यारोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 315 बार तमंचा मय कारतूस बरामद किया है। शोएब व एबाद द्वारा हत्या में प्रयुक्त तमंचा उपलब्ध कराने की बात कबूल की है। खुलासा करने वाली टीम में थाना निरीक्षक त्रिभुवन सिंह के साथ अतिरिक्त निरीक्षक सतपाल भाटी, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक अनिल कुमार, फसीह अकरम, मनोज धामा व सन्नी आदि शामिल रहे। थाना पुलिस द्वारा नाटकीय हत्याकांड का मात्र 24 में ही सफल खुलासा करने पर क्षेत्रवासियों ने थाना निरीक्षक त्रिभुवन सिंह व थाना पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की है।
रिपोर्ट - दीन रजा / एसडी गौतम
संत रविदास जयंती पर विधायक उमेश ने की सार्वजनिक अवकाश की मांग, मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान