इनामी मुसाबक़ा चहल हदीस का आयोजन
- रामपुर मनिहारान। नई नस्ले हमारी कौम का सरमाया है तालीम से ही मुआशरे की तरक्की होगी ये बात हजरत हबीबुल्ला काशफी साहब ने ईदगाह रोड रामपुर मनिहारान में मदरसा अस अदिया में आयोजित प्रोगाम इनामी मुसाबक़ा चहल हदीस में कही ये प्रतियोगिता हज़रत मौलाना आसिफ नदवी साहब के हाथों लिखीं किताब गुलदस्ता-ए-मालुमात से बच्चों को चालीस हदीस याद कराई गई थी
इस प्रतियोगिता में कस्बे के सभी मदरसो से 18 बच्चों ने हिस्सा लिया , हकम हजरात मौलाना असलम मौलाना फरमान काशफी , और मौलाना अमीर अहमद नदवी साहब ने इन 18 बच्चों में से तीन बच्चों को सेलेक्ट किया, पहला मकाम मोहम्मद हारिस मेहरबान ने हासिल किया जिन्हें 3100 रूपए नकद एक ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर हौसला अफजाई की गई, दूसरा मक़ाम मोहम्मद अनस अब्दुल जब्बार ने पाया जिन्हें ₹2100 नकद सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर हौसला अफजाई की। जबकि तीसरा मकाम मोहम्मद अर्श मुदस्सिर हसन ने हासिल किया जिनका ₹1100 सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर हौसला अफजाई की इस खुशनुमा प्रोग्राम की सदारत अब्बा अखलाक अहमद अंसारी साहब ने की, जबकि उम्दा संचालन मौलाना आसिफ नदवी साहब ने किया,
इनामी मुसाबक़ा चहल हदीस प्रोग्राम में काजी अब्दुल बासित, मास्टर मलिक परवाना , मास्टर हुसैन अहमद, मास्टर नसीर अहमद, हाजी इमरान मलिक, हाजी याकूब मलिक, पूर्व सभासद नसीम आजाद, डॉक्टर आसिफ मंसूरी, इकबाल साधु ,अब्दुल कलाम राय,जुल्फान अश्क,सूफी मोहम्मद नासिक, डॉ राशिद वफा , इरफान सुल्तान, नौशाद फारुकी, कारी शादाब सैफुल्लाह, हाफिज सालिक सैफी ,हाफिज ओवैस मंसूरी, अब्दुल सत्तार, मोहम्मद सादिक मंसूरी ,मेहंदी हसन, हाजी अनीश राय ,हाजी वसीम सैफी, इंतजार मलिक ,आरिफ तन्हा, मास्टर फुरकान अहमद ,तारिक मलिक हाजी अनीस राय ,जाहिद हसन फुरकान अहमद, एडवोकेट फैसल ,कारी महबूब ,शारिक अंसारी एडवोकेट ,शमशाद रहबर, मौलाना शहजाद ,कारी बिलाल, मुफ्ती रययान, मौलाना कमर, मौलाना शोबान ,मौलाना अब्दुल कादिर, मुफ्ती साकिब ,हाफिज मुजम्मिल ,हाफिज अरशद राजा, राशिद सलमानी, शहजाद सलमानी ,हाजी अशरफ अली, हाजी निसार ,अयूब फौजी, डॉक्टर जफर सादिक,खुर्शीद अहमद ,हाजी इस्लाम, मोहम्मद असलम, साइम मलिक, मास्टर आसिम ,कफील ,कारी मोनिस, साद मलिक, हामिद तारिक़ ,मुशर्रफ अंसारी के अलावा भारी तादाद में लोग मौजूद रहे प्रोग्राम के आखिर में हजरत मौलाना हबीबुल्लाह काशफी साहब ने मुल्क में अमानो अमन कौमी एकता और भाईचारे के लिए दुआ काराई मदरसे के नाजिम मोहतमिम सूफी मोहम्मद नासिक ने तमाम मेहमानों का शुक्रिया अदा किया
रिपोर्ट - दीन रजा / नाजिम अहमद