गणतंत्र दिवस को लेकर सहारनपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम जिले में चप्पे-चप्पे पर फोर्स रही तैनात

गणतंत्र दिवस को लेकर सहारनपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम जिले में चप्पे-चप्पे पर फोर्स रही तैनात

  • सहारनपुर में गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस ने जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया है। 
  • हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल से सटी जनपद की सीमाओं पर 17 जगह नाकाबंदी कर वाहनों को चेक किया गया। इसके अलावा बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, होटलों और बाजारों में पुलिस ने चेकिंग करने के साथ ही गश्त की।

जनपद के सभी 21 थानों की पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। बाजारों, संवेदनशील इलाकों, होटल, ढाबों, धर्मशालाओं, सरकारी कार्यालयों के आसपास पुलिस ने चेकिंग की। देहात क्षेत्रों में एसपी देहात सागर जैन ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

महानगर में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के साथ पुलिस टीमों ने बृहस्पतिवार को घंटाघर, नवाबगंज चौक, नेहरू मार्केट, नकुड़ तिराहा, कल्पना तिराहा, चिलकाना रोड, अंबाला रोड, देहरादून रोड, रेलवे रोड और संवदेनशील इलाकों एवं बाजारों में गश्त व चेकिंग की। इसके अलावा मानकमऊ, रेलवे रोड और कांशीराम कॉलोनी में बने बस अड्डों पर यात्रियों के सामान को चेक किया गया। इसी तरह अलावा जीआरपी और आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। ट्रेनों और यात्रियों के सामान को चेक किया गया। संदिग्धों से पूछताछ की गई।

खुफिया विभाग रहा सतर्क, सादे कपड़ों में पुलिस तैनात

पुलिस टीमों के साथ खुफिया विभाग भी सतर्क रहा। खुफिया विभाग ने भी बाजारों, संवेदनशील इलाकों, बस अड्डों व रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की। गणतंत्र दिवस पर जिन जगहों पर कार्यक्रम हुए, वहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। इसके साथ ही सादे कपड़ों में भी जनपद में पुलिस की 21 टीमों ने निगरानी की।

गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पीएसी और संबंधित थाने की पुलिस तैनात है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। चेकिंग अभियान भी चल रहा है। - डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी








Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने