बेहट सीएचसी प्रभारी ने सीएचसी मे खडे हरे भरे सरकारी पेड़ो पर चलवाया आरा
- सीएचसी प्रभारी ने चंद रूपये के लालच मे नियमों को ताख पर रखकर सरकारी सम्पत्ति को ठेकेदार को बैंच दिया
- मामले की जांच कर कारवाई की जाएगी एसडीएम बेहट दीपक कुमार
सहारनपुर-- बेहट उत्तर प्रदेश मे योगी सरकार आने के बाद गुंडे माफिया या तो जेल मे है या फिर प्रदेश छोड़कर फरार हो गए वही बेहट सीएचसी प्रभारी ने योगी राज मे सरकारी सम्पत्ति को ही बेच डाला हैं हैरान करने वाली खबर बेहट से सामने आयी है जहाँ बेहट सीएचसी आवासीय परिसर खडे बेशकीमती शीशम व अन्य प्रजातियों के सरकारी पेड़ो पर रविवार तड़के अँधेरे ही कटवाना आरंभ कर दिया।
सीएचसी प्रभारी द्वारा कटवाया जा पेड़ों की जानकारी ज़ब मिडियाकर्मी को मिली तो मीडिया कर्मी मौक़े पर पहुंचे पेड़ काटने वाले धीरे धीरे वहाँ से निकल लिए मौक़े पर मौजूद लकड़ी ठेकेदार ने बताया कि उन्होने सीएचसी प्रभारी से पेड़ो को खरीदा है।
ऐसे मे सवाल उठता है सीएचसी आवसीय परिसर मे खडे प्रतिबंधित सरकारी पेड़ो को सीएचसी प्रभारी ने कैसे बेच दिया । क्या उनके लिए नियम क़ानून कोई मायने नहीं रखता हैं। इस संबंध मे सीएचसी प्रभारी अनिल कुमार से ज़ब बात कि गयी तो उन्होंने हरे भरे प्रतिबंधित सरकारी पेड़ो को झाड झुंकार बताया।
वही एसडीएम दीपक कुमार ने जाँच कर कार्यवाही करने कि बात कही हैं। अब देखना होगा कि चंद रुपयों के लालच मे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले सरकारी सम्पत्ति को बेचने वालों के डॉक्टर के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है।