सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर विभोर राणा ने की विशेष न्यायिक जांच की मांग

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर विभोर राणा ने की विशेष न्यायिक जांच की मांग

सहारनपुर-- राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई थी जिससको लेकर राजपूत समाज में विरोध बढ़ता जा रहा है। अब श्री राम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभोर राणा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। 

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान के जयपुर शहर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की बेखौफ बदमाशों द्वारा निर्मम हत्या किए जाने का अत्यंत दु:खद है जिसकी जितनी निंदा को जाए कम है। पीड़ित परिवार के प्रति गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने घटना में सम्मिलित अपराधियों को गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाए जाने व घटना की विशेष न्यायिक जांच की मांग की है 

सहारनपुर मे सफल रहा बसपा कार्यकर्ताओ का सम्मेलन

वही आक्रोशित समर्थको ने राजस्थान बंद का एलान किया है। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में राजस्थान बंद बुलाया गया है. जिसके चलते प्रदेश के कई शहरों में बाजार बंद है. मंगलवार को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर के श्याम नगर स्थित उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद उन्हें मानसरोवर मेट्रो हॉस्पिटल ले जाया गया था। मंगलवार से गोगामेड़ी के समर्थक धरने पर बैठे हैं और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इसकी वजह से बुधवार को जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, चुरू, उदयपुर और जैसलमेर सहित अन्य कई शहरों के कई बाजार बंद देखे गए. 

आकर्षक होगी दारुल उलूम की गोलाकार लाइब्रेरी, रखी जा सकेंगी 10 लाख पुस्तकें

उधर हत्याकांड को लेकर पुलिस ने कुछ लोग हिरासत में लिए है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है. इस हत्याकांड में आरोपियों में शामिल एक युवक की मौत हो गई है। उसके मोबाइल से जानकारी लेकर कुछ तथ्य जुटाए गए हैं. इस मामले में राजस्थान पुलिस ने महेंद्रगढ़ जिला निवासी एक आरोपी को अरेस्ट किया है।

रिपोर्ट - एसडी गौतम

गैंगस्टर के वांछित 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल







Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने