नव निर्माणाधीन तहसील भवन का डीएम ने किया निरीक्षण
रामपुर मनिहारान-- नव निर्माणाधीन तहसील भवन का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित विभागों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए गए।
शुक्रवार को डीएम डॉ दिनेश चंद्र ने दिल्ली सहारनपुर हाइवे के नजदीक बन रही नव निर्माणाधीन रामपुर मनिहारान तहसील के निर्माण कार्य का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान कार्यदायीं संस्था के अधिकारियों को डीएम डॉ दिनेश चंद्र ने शेष बचे कार्य का भी निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी श्वेता पांडे को डीएम ने निर्देश दिया कि प्रतिदिन कार्य स्थल का निरीक्षण करें।
इस्लामिया डिग्री कॉलिज देवबंद मे क्या बेटियाँ सुरक्षित हैं...?
बचे हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ताकि जनसुविधा के मद्देनजर शीघ्र ही भवन में तहसील का संचालन प्रारंभ कर लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके। इस दौरान तहसीलदार जसविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।