हादसे के बाद हरकत में आया प्रशासन, कस्बे से हटवाया अतिक्रमण

हादसे के बाद हरकत में आया प्रशासन, कस्बे से हटवाया अतिक्रमण

नागल. बस स्टैंड पर हुए विभत्स सड़क हादसे को गम्भीरता से लेते हुए हरकत में आए प्रशासन ने कस्बे से अतिक्रमण हटवाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। 

देवबंद थाना क्षेत्र मे अपराध का ग्राफ शून्य कर दिया जाएगा : कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह

बताते चले कि बीते दिन कस्बे के बस स्टैंड पर खनन से भरे एक डंपर ने नियंत्रित होकर दो छात्रों सहित तीन लोगों को कुचल दिया था जिसमे तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी जिसमे हादसे का शिकार हुए एक व्यक्ति के शव की अभी तक भी शिनाख्त नहीं हो पाई है। 

जिसको गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी देवबंद अंकुर वर्मा ने उपसा प्रोजेक्ट मैनेजर विक्रम सिंह चौहान व थाना प्रभारी निरीक्षक कुसुम भाटी तथा पुलिस बल के साथ कस्बे के बस अड्डे के समीप हाईवे और बाजार में हो रहे अतिक्रमण को हटवाकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यापारी तथा दुकानदार हाईवे या बाजार में अतिक्रमण करता है तो सम्बन्धित व्यापारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

लापता तीन साल की बच्ची को कोतवाली पुलिस ने किया एक घंटे मे बरामद

 इस दौरान भाकियू तोमर जिलाध्यक्ष सौरभ त्यागी, व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल डावर, मनमोहन सिंह चावला, प्रधान पुत्र शिवम चौधरी व प्रधान राकेश पहलवान समेत आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट - एसडी गौतम 

आकर्षक होगी दारुल उलूम की गोलाकार लाइब्रेरी, रखी जा सकेंगी 10 लाख पुस्तकें




Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने