24 घंटे के भीतर देवबंद थाना पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार
- जनरेटर के डायनमो की चोरी की शिकायत देवबंद थाने पर मुकेश कुमार ने की थी पुलिस ने चोरी किया गया जनरेटर का डायनमो और चोरी मे उपयोग होने वाली मोटर साइकिल सहित तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है
देवबंद-- वरिष्ट पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन मे पुलिस क्षेत्राधिकारी देवबंद और थाना प्रभारी देवबंद के प्रयासों से देवबंद थाना पुलिस ने चोरी की घटना का 24 धंटे मे खुलासा कर दिया है।
बता दें कि 31/10/2023 को अंकुर वर्मा निवासी ग्राम शाहपुर थाना देवबंद सहारनपुर ने लिखित सूचना दी थी कि 26/10/2023 को उसके मकान नवीन नगर पनीयाली रोड़ पर लगे जनरेटर से अज्ञात चोरों ने जनरेटर का डायनमो चोरी कर लिया था।
जिसका मुकदमा दिनांक 31/10/2023 को वादी की तहरीर पर देवबंद थाने पर दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी और 24 घंटे के भीतर चोरों को चोरी किए गए जनरेटर के डायनमो और चोरी मे प्रयुक्त मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस के साथ तीन चोरों को धरदबोचा।
रोटरी क्लब देवबंद ने 10 कमजोर बालिकाओं को साइकिलें वितरित की
पुलिस के हत्थे चढ़ने वालों मे सचिन पुत्र सुरेश, रोहित पुत्र सुरेश, मोहित पुत्र तेलूराम, दो की उम्र 21 वर्ष और 25 वर्ष है सचिन पर पहले से तीन मुक़दमे दर्ज हैं जबकि रोहित और मोहित पर चार चार मुक़दमे दर्ज हैं ये अगल सोचने का विषय है कि युवा अपराध की दलदल मे क्यूं धंसते चले जा रहे हैं इस पर विचार करने की आवश्यकता है समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों को इस विचार करना चाहिए।
देवबंद कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह का कहना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन मे देवबंद पुलिस सिर्फ़ अपना फ़र्ज़ अदा कर रही है क्षेत्र मे किसी को भी कानून अपने हाथ मे लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।
पावरलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे खिलाड़ियों का कस्बे में हुआ जोरदार स्वागत
गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक अजय कसाना थाना देवबन्द, है०कांस्टेबल अमित कुमार थाना देवबन्द, कांस्टेबल विपिन कुमार थाना देवबन्द, कांस्टेबल राहुल कुमार थाना देवबन्द मौजूद रहे।
रिपोर्ट - दीन रज़ा / इमरान शेख
गोली मारकर युवक की हत्या, हिंडन-गंगनहर पुल पर पड़ा मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
