देवबंद एसडीएम से संदिग्ध परिस्थितियों ग़ायब हुई युवतियों को सकुशल बरामद कराने की मांग
गुम हुई युवतियों के परिजनों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
देवबंद-- संदिग्ध परिस्थितियों में ग़ायब हुई युवतियों की चर्चा क्षेत्र मे तेजी से फेल रही है युवतियों के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अपरहण की आशंका जताते होए सकुशल बरामदगी की मांग की है।
ग्राम अकबरपुर निवासी सुशील कुमार का कहना है कि उत्तराखंड के ग्राम मुड़याकी मे उनके रिश्तेदार रहते हैं जिनकी पुत्री काजल अक्सर स्कूटी से अक्सर आया जाया करती थी सुशील कुमार ने बताया है कि विगत 11 अक्टूबर को काजल उनके घर आई थी काजल उनकी भारतीजी हनी को पकौड़े खिलाने का बोलकर साथ लेकर गई थी जिसके बाद दोनों लापता हो गई हैं।
रोटरी क्लब देवबंद ने 10 कमजोर बालिकाओं को साइकिलें वितरित की
सुशील कुमार ने कहा कि वो दोनों युवतियों की तलाश के लिए उत्तराखंड के ग्राम मुड़याकी मे पहुँचे मगर दोनों युवतियां वहाँ भी नहीं थी तब से वो और परिवार के अन्य लोग लगातार युवतियों की तलाश कर रहे हैं 16 अक्टूबर को कोतवाली मे गुमशुदगी भी दर्ज करायी थी मगर अभी तक युवतियां का कुछ पता नहीं चल पाया है।
नशे के विरुद्ध चला सूबे सिंह का हंटर,, 15 लीटर शराब एवं उपकरणों सहित गिरफ्तार
परिजनों ने दोनों युवतियों के अपहरण की आशंका जतायी है और ग्रामीणों के साथ मिलकर आज उपजिलाधिकारी देवबंद से मिलकर काजल और हनी को सकुशल बरामद कराने की मांग की है।
.jpeg)