ग्राम साखन कलां के स्वास्थ्य उपेंद्र पर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान"के अंतर्गत भव्य रैली का आयोजन किया गया।

ग्राम साखन कलां के स्वास्थ्य उपेंद्र पर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान"के अंतर्गत भव्य रैली का आयोजन किया गया। 

देवबन्द के निकटवर्ती ग्राम साखन कलां के स्वास्थ्य उपकेंद्र एंड हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के प्रांगण मे "विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान"के अंतर्गत एक भव्य रैली का आयोजन किया गया।

देवबंद सीओ अशोक कुमार सिसोदिया एवं थाना प्रभारी सूबे सिंह ने किया पैदल गश्त

इस अवसर पर AD अपर निदेशक सहारनपुर मंडल फैमली एंड वेलफ़ेयर डॉक्टर ज्योत्सना ने कहा कि"स्वच्छ्ता के प्रति पूर्ण सचेत रहकर हम स्वस्थ रह सकते हैं। हमें चाहिए हम पानी जमा ना होने दें।घर,प्रांगण,गांव और मोहल्ले मे साफ-सफाई करते रहें। पूरी आस्तीन के कपडे पहने और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।

DMO डॉक्टर शिवनक़ा गोड, नोडल VBD ने अपने संबोधन मे कहा कि"हम सभी को संचारी रोगों के प्रति सतर्क रहना चाहिए और स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए उचित प्रबंध करने चाहियें।

अंतिम सांस तक अन्नदाता की लड़ाई लड़ते रहे बाबा महेंद्र सिंह टिकैत : आरिफ मलिक

यदि कोई आपातकाल स्तिथि हो तो सीधे अपने गांव के सरकारी अस्पताल से संपर्क करें,उन्होंने ग्राम प्रधान सहित समस्त ग्राम वासियों से स्वच्छता अभियान और संचारी रोग उन्मूलन मे सहयोग का आह्वान किया"।

इससे पूर्व डॉक्टर ज्योत्सना ने झंडी दिखाकर स्वच्छता एवं स्वस्थ्य रैली का आरम्भ किया।रैली के प्रतिभागियों ने पूरे गाँव मे घूमकर कर संचारी रोग और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

इस्लामिया ग्रुप ऑफ कॉलेज देवबन्द में गाँधी जी के जन्मदिन पर मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस

इस अवसर पर मनोज कौशिक, CHOअमरकांत, ग्रामप्रधान सुभलेश,नीटू, सय्यद वजाहत शाह,पूजा चौधरी,रीना,वैशाली,सीमा,राजेश, मो.उवैस, ANMसुमनलता देवी,रीता त्यागी,राजदुलारी,शहनाज़,बॉबी,रेणु,पूनम,संयोगिता रानी,रजनी,प्रवीण लता,पूनम,ललिता, सुनीता,कमलेश आदि का सहयोग रहा।

रिपोर्ट - दीन रज़ा / इमरान शेख 

हिंदू मुस्लिम एकता नस्लीय भेदभाव ओर महिला सशक्तिकरण के पुजारी थे महात्मा गांधी: प्रधानाचार्य डा अरशद सम्राट






Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने