सहारनपुर.. बारिश के साथ ओले पड़ने से किसानो की धान की फसल को नुकसान

सहारनपुर.. बारिश के साथ ओले पड़ने से किसानो की धान की फसल को नुकसान

  1. जलभराव से देवबंद नगर के मुख्य मार्गों पर भरा बारिश का पानी
  2. 750 करोड़ की लागत से बने हाईवे-HC59 पर देवबंद मे ब्रीज के गंदे पानी से बरसाते होने के बाद भी घंटों नहाते रहते हैं देवबंद नगरवासी 
  3. सोमवार को मौसम ने अचानक पलटी मार दी सुबह बरसात हुई वहीं रामपुर मनिहारान और अंबेटा में ओले भी पड़े इससे मौसम सुहाना हो गया है
  4. 16 से 17 अक्टूबर तक ऐसा ही बना रहेगा आसमान तैर गरज वाले बादलों के साथ ओले भी पढ़ सकते हैं : मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह

सहारनपुर-- सोमवार सुबह ही आसमान में काले बादल छाए रहे बारिश के साथ देहात में कुछ जगहों पर ओले भी पड़े बरसात से धान की फसलों में नुकसान होना माना जा रहा है। 

बारिश के कारण न्यूनतम तापमान लुढकते हुए 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

04 माह बाद आयोजित हुई थी नगर पालिका बोर्ड की मासिक बैठक

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह का कहना है की मौसम का मिजाज 16 से 17 अक्टूबर तक ऐसा ही बना रहेगा आसमान में तेज गरज वाले बादलों के साथ ओले भी पढ़ सकते हैं। 

देवबंद क्षेत्र के ग्राम भायला खुर्द मे असमाजिक तत्वों की शरारत मंदिर की मूर्तियां की खंडित

बारिश के दौरान हवा की रफ्तार तेज होने की संभावना है बारिश के चलते कोर्ट रोड अंबाला रोड आदि मार्गों पर सड़कों के गड्ढे में बारिश का पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई देहात क्षेत्र के कई स्थानों पर बिजली के तार टूटने से बिजली सप्लाई भी प्रभावित हुई है। 

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में ओले और बारिश पड़ने के कारण सर्द हवाएं चलने की संभावना जताई गई है वही देवबंद नगर की भी अनेकों सड़कें बारिश के पानी मे डूब गई हैं भायला रोड, ईदगाह रोड़, बडजियाउलह्क, कोला बस्ती, मोहल्ला बेरीयान, नैचलगढ,मोहल्ला शाजिलाल, रेती चौक, दारूल उलूम रोड़, सहित देवबंद नगर की सड़कें पानी की नहरें बनी हुई हैं।

निशुल्क मेडिकल जांच शिविर का आयोजन..रामपुर मनिहारान

रिपोर्ट - दीन रज़ा / इमरान शेख 







Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने