रास्ते की बदहाली की वजह से किसानों की फसल का हो रहा है नुक्सान

रास्ते की बदहाली की वजह से किसानों की फसल का हो रहा है नुक्सान

  • किसान फसल को मंडी तक पहुचाने मैं भी असमर्थ.. 2 किलो मीटर लंबा रास्ता नाप रहे ग्रामीण 
  • फ़सल को मंडी तक पहुँचा पाना किसानो के लिए बना नामुमकिन.. सड़क की दलदल में फ़सने के कारण एक जानवर हो चुकी है मृत्यु 

देवबंद के करीब गांव तल्हेड़ी बुजुर्ग मैं बीते काई साल से गांव के किसान अपने खेतो पर जाने के लिए समस्याओ का सामना कर रहे हैं क्योंकि गाँव से खेतो को जाने वाला कच्चा रास्ता करीब मैं ही बह रहे नाले की वजह से काफ़ी ख़राब हो चुका है। 

बिजली चोरी करें धन्नासेठ कनेक्शन कटे ग़रीब का

गांव वालो का कहना है कि वो रास्ते की ख़राबी की शिकायत कई बार अधिकारियों से कर चुके हैं मगर कभी भी उनकी शिक़ायत पर ध्यान नहीं दिया गया तल्हेड़ी खुर्द के किसान चौधरी धर्म सिंह ने बताया कि रास्ते की ख़राबी की वजह से उन्हें दूसरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है जो कि 2 किलो मीटर अधिक है। 

सेवा भारती देवबंद ने लगाया नगर मे निःशुल्क चिकित्सा शिविर

कई बार ज्यादा बहाव के कारण नाले का गंदा पानी खेतो में घुस जाता हे जिसकी वजह से फ़सलों को काफ़ी नुकसान होता है बीते दिनो ख़राब सड़क में फ़सने के कारण एक जानवर की मौत हो गई थी रास्ते की बदहाली के कारण किसान जानवरों को खेतो पर नहीं ले सकते है। 

सहारनपुर डीएम की बड़ी कारवाई भायला कलां के प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज

ना ही वो अपनी फसल को मंडी तक पहुचा पा रहे हैं ईस समस्या का हल निकलने के लिए गाँव के किसान चौधरी रवीन्द्र, नित्तर पाल,अहसान, शमशाद,हिमांशु,मोनू, लीलावती, अंकुर,सुंदरपाल, सुखदेवी, भरपुर प्रयास कर रहे हैं

रिपोर्ट - दीन रज़ा / वेभाव कुमार





Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने