देवबंद नगर पालिका परिषद पर भाजपा का कब्ज़ा

देवबंद नगर पालिका परिषद पर भाजपा का कब्ज़ा

  • पूर्व चैयरमेनों के फैलाये हुए कीचड़ मे खिल गया कमल
  • 4686 वोटों के बड़े अन्तर से जीत दर्ज कर विपिन गर्ग ने रचा इतिहास
  • पूर्व र्विधायक मावीया अली की पत्नी ज़हीर फातिमा 17957 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रही 
  • सब के साथ सब के विकास के साथ खड़ी हो गई देवबंद नगर की जनता भाजपा को मिला मुस्लिमों का साथ
  • 7079 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे बसपा प्रत्याशी मोहम्मद जमाल अंसारी 
  • AIMIM के कलीम माज़ 319 और कांग्रेस प्रत्याशी नौशाद कुरेशी 483 वोटों पर ही सिमट गए 

दैनिक बुलन्द भारत -- ब्यूरो सहारनपुर

दीन रज़ा सिद्दिकी

देवबंद-- नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर देवबंद नगर की जनता ने आने वाले पांच सालों के लिए अपना चैयरमेन चुन लिया है भाजपा के सिम्बल पर चुनाव लड़े विपिन गर्ग ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। 

देवबन्द नगर पालिका परिषद से भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त कर दिया जाएगा : भाजपा प्रत्याशी विपिन गर्ग

विपिन गर्ग को देवबंद की जनता ने भरपूर वोट दिया है 22659 वोट प्राप्त कर विपिन गर्ग ने पूर्व के सभी रिकार्ड धराशाई कर दिए हैं नगर में भाजपा की जीत पर चारो ओर खुशी मनाई जा रही है लोग एक दूसरे को मिठाई खिला कर किया इस ऐतिहासिक जीत की मुबारकबाद दे रहे हैं। 

बजरंग दल का देशव्यापी हनुमत शक्ति जागरण,, सहारनपुर

वहीं विपक्ष देवबन्द नगर मे पूरी तरह से चित हो गया है देवबंद की जनता ने लफ्फाजी करने वालों को करारा जवाब दिया है और भाजपा को सब से बेहतर विकल्प के तौर पर चुना है। 

जो कहती है वो करती है भाजपा : शुभलेश शर्मा





Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने