जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से बांटी गई ट्राई साइकिल व बैसाखियां,

जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से बांटी गई ट्राई साइकिल व बैसाखियां, जरूरतमंदों के खिले चेहरे

दैनिक बुलन्द भारत -- ब्यूरो सहारनपुर

दीन रज़ा / एसडी गौतम 

नागल. कस्बे के रेलवे रोड स्थित जनता इंटर कॉलेज में जगतबंधु सेवा ट्रस्ट एवं राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान क्षेत्रीय अध्याय देहरादून के सौजन्य से 16वां विशाल दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ० राजकुमार, कोणार्क चौधरी, मोहित यादव व रविंद्र नौसरान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 

कासमी मानव सेवा ट्रस्ट ने किया निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

जिसमें नागल क्षेत्र से आए दिव्यांगों को आवश्यकता अनुसार व्हील चेयर , ट्राईसाईकिल, वैशाखी, कान की मशीन व नेत्रहीन व्यक्तियों के लिए छड़ी इत्यादि उपकरण निशुल्क वितरित किए गए। उपकरण पाते ही दिव्यांगो के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी। 

जगतबंधु सेवा ट्रस्ट नगर शाखा के अध्यक्ष लवली कुमार बिरला व डॉ० बृजेश पंवार ने बताया कि क्षेत्र में प्रथम बार दिव्यांगजन के कल्याण हेतु उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया जिससे दिव्यांगो को लाभ मिला है और संस्था समाजहित के लिए कार्य कर रही है। 

चुनाव जीतते ही जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का दिया भरोसा, जताया आभार

इस दौरान सोविकदास, डॉ० विश्वदीप सिंह उर्फ गुड्डू, अनुज कश्यप, मा० कल्पनाथ चौरसिया, दलीप कुमार शर्मा, कासिम, सुमित प्रजापति, हर्ष, सोहेल, अंकित, अश्वनी, वेदप्रकाश खुराना, नौशाद, सौरभ, इस्लाम, प्रदीप, हरिओम प्रजापति, अमित कुमार, महेश कुमार, प्रिया गुप्ता, लक्ष्मी, सीमा, पूजा, नीलू, सरिता, वैशाली, प्रीति, शिवानी, रानी, रूपा व वंशिका समेत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

थाना प्रभारी ने किया ठगी का खुलासा, तो व्यापारियों में जगी इंस्पेक्टर के प्रति सम्मान की आशा


एडवोकेट रविदंर पुंडीर बने देवबंद सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष



Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने