एम,एफ,आर मेमोरियल स्कूल के सभी छात्र छात्राओं की आँखों की जांच कर निःशुल्क उपलब्ध करायी मेडिसन
- दैनिक बुलन्द भारत के सह-सम्पादक दीन रज़ा ने फीता काट कर किया कैंप का उद्घाटन
दीन रज़ा
देवबंद-- मोहल्ला बैरियान मस्जिद आयशा के करीब एम,एफ,आर मेमोरियल स्कूल मे कासमी मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन दैनिक बुलन्द भारत समाचार पत्र के सह-सम्पादक दीन रज़ा सिद्दिकी ने फीता काट कर किया।
निशुल्क चिकित्सा शिविर मे छात्र छात्राओं की आँखों सहित मोहल्ला वासियों की आँखों की जांच नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आसमा एवं डॉ साकीब ने की।
थाना प्रभारी ने किया ठगी का खुलासा, तो व्यापारियों में जगी इंस्पेक्टर के प्रति सम्मान की आशा
कासमी मानव सेवा ट्रस्ट के चैयरमेन ताहिर हसन शिबली ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कासमी मानव सेवा ट्रस्ट समय-समय पर निःशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन करता रहता है हमरा उदेश्य ज़रूरतमंद लोगों की मदद करना है मानव सेवा से बढ़ कर कोई दूसरा पुण्य का कार्य नहीं हो सकता है।
एडवोकेट रविदंर पुंडीर बने देवबंद सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
एम,एफ,आर मेमोरियल स्कूल के मेनेजर खलीलुरहमान खान ने कहा कि आज के समय के अनुसार बच्चों पर पेरेंट्स को कड़ी निगरानी करनी चाहिए मोबाइल फ़ोन टेब व लेपटोप के ईस्तेमाल ने बच्चों की आँखों को काफी नुकसान पहुंचाया है इसी कारण सभी छात्र छात्राओं की आँखों की जांच स्वास्थ्य की दृष्टि से आवश्यक थी जिसको कासमी मानव सेवा ट्रस्ट के साथ मिलकर आगे भी जारी रखा जाएगा और समय-समय पर बच्चों की आँखों की जांच कराते रहेंगे।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ असमा ने कहा कि इतनी छोटी उम्र में आँखों की समस्या बड़ी चुनौती है इस से आज कोई परिवार अछूता नहीं है साथ ही उन्होंने कासमी मानव सेवा ट्रस्ट और बुलन्द भारत समाचार पत्र का आभार व्यक्त किया किया कि वह समय समय पर देवबंद ही नहीं मुजफ्फरनगर और सहारनपुर तक निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करा रहे हैं इसके लिए बधाई के पात्र हैं।
बधाई हो,,देवबन्द नगर मे तय्यार हो चुका है कूड़े का पहाड़
इस अवसर पर, डॉ सकीब, डॉ माहीन शीबली, टीचर गुलीसता, मोइन सिद्दिकी, इरफ़ान सिद्दिकी, आदि मौजूद रहे।