सेवा भारती देवबंद ने लगाया नगर मे निःशुल्क चिकित्सा शिविर
नगर मे फेल रही बीमारियों के मद्देनजर मानव सेवा के उदेश्य से कैंप का आयोजन किया गया था : डॉ अंजनी गुप्ता
देवबंद-- क्षेत्र मे संचारी रोगों की रोकथाम के लिए तथा मानव सेवा कार्योँ की कड़ी मे सेवा भारती देवबंद द्वारा नगर में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर मे (नगर अध्यक्ष सेवा भारती) डॉ अंजनी गुप्ता द्वारा रोगियों को शिवर लगाकर निशुल्क चिकित्सा प्रदान की गई उन्होंने कहा कि सेवा कार्यों के करने से मन को शांति मिलती है।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन डॉक्टर विजेंद्र गोयल दीप प्रज्वल विपिन गर्ग व भारत माता को माल्यार्पण देवी दयाल शर्मा( जिला शासकीय अधिवक्ता) संत रविदास व डॉ भीमराव अंबेडकर जी को माल्यार्पण राजकुमार जाटव ने किया।
इस मौके पर (जिला उपाध्यक्ष सेवा भारती) जितेंद्र, आशुतोष, योगेंद्र, अभिनव, नितिन, संजीव, नरेश जी, शिवम, आकाश, विपिन , आदि लोग उपस्थित रहे।