दारूल उलूम देवबंद पहुँचे डाइट पटनी के प्राचार्य शफ़ीक़ मोहम्मद सिद्दीक़ी
उन्होंने कहा कि यहाँ शिक्षा के साथ-साथ रूहानी सकून भी है
देवबन्द। डाइट पटनी(सहारनपुर)के प्राचार्य शफ़ीक़ मोहम्मद सिद्दीक़ी ने एशिया मे इस्लाम धर्म की अग्रणी शिक्षण संस्था दारुल उलूम का भ्रमण किया।
इस बीच उन्होंने दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना अबुल क़ासिम बनारसी,नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल ख़ालिक़ मद्रासी से दफ्तर अहतमाम मे विशेष भेंट की।
प्राचार्य ने दारुल उलूम की लायब्रेरी, दारुल हदीस,शैख़ उल हिन्द लायब्रेरी,मस्जिद रशीद,कम्प्यूटर व इंटरनेट और कक्षा-कक्षों मे चल रही शिक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि" दारुल उलूम देवबन्द निःशुल्क आवासीय शिक्षा के क्षेत्र मे देश की अदभुत धरोहर है।यहाँ शिक्षा के साथ-साथ रूहानी सकून भी है"।
देवबन्द आगमन पर प्राचार्य महोदय को अध्यापक समाज की ओर से शाल भेंटकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर डॉक्टर कमाल,नजम अहमद सिद्दीक़ी, ख़ुर्शीद अहमद सिद्दीक़ी, शाह फैसल मसूदी और सय्यद वजाहत शाह उपस्थित रहे।।
रिपोर्ट - दीन रज़ा सिद्दिकी