भीम आर्मी, दलित एक्सन कमेटी व गोगा महाड़ी समिति ने इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार को किया सम्मानित

भीम आर्मी, दलित एक्सन कमेटी व गोगा महाड़ी समिति ने इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार को किया सम्मानित

जनता की सेवा करना सौभाग्य की बात. इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार

नागल. थाना नागल में करीब छह माह से अपनी अच्छी सेवा दे रहे इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार को भीम आर्मी कार्यकर्ताओ द्वारा संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ० अंबेडकर की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया। 

भीम आर्मी से जुड़े कार्यकर्ताओ ने कहा कि इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार द्वारा क्षेत्र में दी गई बेहतर सेवाओं को हमेशा याद रखा जायेगा। इस दौरान राकेश पहलवान, अरुण गौतम, आकाश खत्री, शेखर कुमार, लक्की सम्राट व सचिन कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

वही जाहरवीर गोगा महाड़ी समिति नागल के पदाधिकारियों ने इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार द्वारा गत दिनों मेला सकुशल संपन्न कराने पर उनको अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस दौरान भगत बिश्मबर दास कश्यप, विनोद भगत, बिजेंद्र नेताजी, नरेश वर्मा, राहुल, पोलू कश्यप, अमरसिंह व संजीव कश्यप समेत आदि मौजूद रहे। साथ ही ऑल इंडिया दलित एक्सन कमेटी द्वारा माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार, हर्षित कुमार व आशीष कुमार समेत आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी संगठनों व कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त करते हुए इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार ने कहा कि क्षेत्र की जनता की सेवा करने का उन्हें मौका मिला ये उनके लिए सौभाग्य की बात है और क्षेत्र के लोगो ने जो सम्मान उन्हें दिया है उसके लिए वह सदा उनके आभारी रहेंगे।

आबादी के बीच लगाए जा रहे टावर का ग्रामीणों ने जताया विरोध

नागल. ब्लॉक चौराहा स्थित एक कालोनाइजर द्वारा प्लॉट बेचकर आबादी की जमीन में टावर लगाने का प्लॉट स्वामियों ने विरोध जताते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है। 

मिली जानकारी के अनुसार कस्बा नागल निवासी शाने आलम, मौ० आलम व रियासत अली द्वारा ब्लॉक चौराहा स्थित पुल के बराबर में प्लॉट बेचे थे लेकिन अब उक्त लोगो द्वारा आबादी के बीच एक प्लॉट में टावर का निर्माण किया जा रहा है। जिसका प्लॉट स्वामी सोनू, उमरदीन, मुस्तफा, सुकेंद्र राणा, जनेश्वर, हसीबुर्रहमान, नूरदीन, इखलाक व एहसान समेत आदि प्लॉट स्वामियो व ग्रामीणों ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर विरोध जताते हुए टावर निर्माण को रूकवाने की मांग की है। कार्यवाहक थाना निरीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है और तहरीर के आधार मामले की जांच की जाएगी।

इंद्रप्रस्थ कॉलेज के इनोवेशन सेल द्वारा आयोजित किया गया करियर काउंसलिंग कार्यक्रम

नागल. क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी सहारनपुर के इनोवेशन सेल द्वारा एक कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की प्राचार्या डॉ० अंजू वालिया एवं कैरियर लॉन्चर अभिषेक गोयल, शुभम गोयल, कुश गोयल एवं ऋषि आनंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम के आरंभ में करियर लॉन्चर निदेशक अभिषेक गोयल ने छात्रों को उनका कोर्स पूर्ण होने के पश्चात विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार एवं उच्च शिक्षा हेतु एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया। तत्पश्चात शुभम गोयल ने छात्र-छात्राओं को बैंकिंग व अन्य क्षेत्र में सफल होने के गुर संबंधी जानकारी प्रदान की। सभी छात्र छात्राओं ने जानकारी प्राप्त कर संस्था एवं करियर लॉन्चर टीम का धन्यवाद प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था की प्राचार्य डॉ० अंजू वालिया, उपनिदेशक आशुतोष गुप्ता, डॉ० कमल कृष्ण एवं डॉ० नेहा त्यागी ने करियर लॉन्चर की टीम को संस्था का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस पूरे कार्यक्रम आयोजक संस्था एच. आर. उदित चौहान रहे। इस मौके पर समस्त संस्थाकर्मी मौजूद रहे।






Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने