जयकारों की गूंज के बीच दी गई संत प्रधुमन दास जी को समाधि, दर्शनों को उमड़ी अनुयायियों की भीड़
- सहारनपुर नागल क्षेत्र के गांव खजूरवाला स्थित सतगुरु रविदास आश्रम के प्रबंधक व सतगुरू रविदास मंदिर के महंत संत श्री 108 प्रधुमन दास जी महाराज के सड़क हादसे में निर्वाण प्राप्त हो जाने पर हजारों की भीड़ ने नम आंखों से उन्हे अश्रुपूर्ण विदाई देते हुए गमगीन माहौल में समाधि दी
सतगुरू रविदास मंदिर से प्रारंभ हुई अंतिम यात्रा सतगुरु रविदास आश्रम खजूरवाला में जाकर संपन्न हुई। हजारों की तादाद में उमड़ी अनुयायियों की भीड़ यात्रा के साथ "जब तक सूरज चांद रहेगा, प्रधुमन जी का नाम रहेगा" आदि नारो के साथ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज, संत निरंजन दास जी महाराज के जयकारों से पूरा गांव गूंजता रहा। अपने प्रिय संत को खो देने का गम अनुयायियों में साफ दिखाई दिया जिनके गम सैकड़ो अनुयाई रोते रोते बेहोश हो गए जिन्हें बमुश्किल होश में लाया गया।
चंद्रशेखर आजाद पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा, हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग
गुरु सेवक एसडी गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि संत श्री प्रधुमन दास जी महाराज एक शांतिप्रिय, सरल स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी तथा संस्कार के साथ अपनी सादगी के प्रतिमूर्ति थे और जो उनके पास आता था वो उनके ज्ञान से प्रेरित होकर उनका ही हो जाता था। जिनका संपूर्ण जीवन संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज, सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज, संत श्री निरंजन दास जी महाराज व बाबासाहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर के विचारो को आध्यात्मिक व शिक्षा के रूप में फैलाने में समर्पित रहा है। जिनका संपूर्ण जीवन नशाखोरी, मांस मदिरा के खिलाफ रहा है और अंत समय तक वह गुरु भक्ति में लीन थे। उन्होंने बताया कि संत समाज व ज़िम्मेदार लोगो की राय से आगामी 7 अगस्त 2023 की रात्रि का विशाल संत समागम निश्चित किया गया है। अंतिम यात्रा में मुकेश गायक, राकेश ठेकेदार, महिपाल भगत द्वारा मार्मिक भजनों से यात्रा को विराम दिया गया।
मेन बाजार में दिनदहाड़े पचास हजार रुपए ले उड़ा अज्ञात युवक, जांच में जुटी पुलिस
गुरूजी के अंतिम दर्शन करने वालो में डेरा सच्च खंड बल्ला जालंधर से संत वीरेंद्र दास जी, कपाल मोचन से संत निर्मल दास जी, संत जगराम दास, संत राजकुमार दास ब्रह्मचारी जी, संत सूरज दास, संत नत्था दास जी महाराज, संत मैनपाल हितैषी, संत रोशनी दास, जगदीश दास, संत प्रताल दास, भीम आर्मी अध्यक्ष मंजीत नौटियाल, रामपाल सिंह गौतम, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, जयराम गौतम, सतीश गौतम पीसीएस, विधायक देवेंद्र निम, इंजी० डीपी सिंह, पूर्व विधायक जगपाल सिंह, पूर्व विधायक रविंद्र कुमार मोल्हू, चेयरमैन राहुल भारती, बसपा नेता राजपाल कर्णवाल, अशोक भारती, भाजपा नेता विश्वदयाल उर्फ छोटन, बसपा नेता नफेसिंह, जनेश्वर प्रसाद, भीम आर्मी प्रदेश प्रभारी सोनू लाठी, चैयरमेन मानसिंह सैनी, लेखराम प्रधान, दलसिंह प्रधान, नत्थलू प्रधान, भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह, उमेश गौतम, राहुल राज गौतम, बिरमपाल प्रधान, बबलू प्रधान, सपा नेता गुलजार सलमानी, संदीप धीमान, सुलेख गौतम, सोनू रमन, हिमांशु बोधि, किरणपाल, सूरजपाल, साजिद, इसमदास, परमाल सिंह गोंदवाल, चेतन कर्णवाल, पॉपिन खुराना, अश्वनी कुमार टोनी, सोनू दीवान, कल्लू, लिल्लु, पदम, अमर सिंह, राजेन्द्र प्रधान, रंजित, नाथीदास, रोबिन खुराना, राजेश लाखनौर, सागर गौतक, अंकुर कुमार, एड० संजीव नौटियाल, मनोहर लाल, सुमित, अंकुर लाईनमेन, विपिन मास्टर, मिथुन, टिंकू, रविन्द्र भाटिया, नीरज गौतम हजारों अनुयायियों समेत राजनितिक धार्मिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगो ने नम आंखो से अश्रुपूर्ण विदाई दी। सुरक्षा की दृष्टि से थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार द्वारा बेहतर व्यवस्था की गई थी।
पोर्न वीडियो अपलोड करने के आरोपी को भेजा जेल