चंद्रशेखर आजाद पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा, हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग
- सहारनपुर भीम आर्मी प्रमुख व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण पर देवबंद में हुए हमले की कस्बे में कड़ी निन्दा की गई है
जानकारी के अनुसार सुनियोजित तरीके से अज्ञात स्विफ्ट कार सवार हमलावरो ने चंद्रशेखर आज़ाद पर उस समय जानलेवा हमला कर दिया जब वह देवबंद निवासी पार्टी के एक नेता को ढांढस बंधाकर गांव खजूरवाला में संत प्रधुमन दास जी के पार्थिव शरीर के दर्शन को जा रहे थे कि जैसे ही वह सर्विस रोड पर पहुंचे तो उनपर जानलेवा हमला कर दिया।
पूर्व मे भी रेल्वे रोड चोकी इंचार्ज विपिन त्यागी गुमशुदा मासूमों को परिजनों से मिलाने मे सफल रहे हैं
आनन फानन में कार्यकर्ता उन्हें सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां सूचना मिलते ही एसपी देहात सागर जैन, सीओ रामकरण सिंह, तहसीलदार, थाना निरीक्षक आदि समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे तथा सुरक्षा की दृष्टि व कार्यकर्ताओं में पनपे रोष को देखते हुए जिले में विशेष सतर्कता बढ़ाई गई है।
मेन बाजार में दिनदहाड़े पचास हजार रुपए ले उड़ा अज्ञात युवक, जांच में जुटी पुलिस
चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले की जहां पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, भाकियू नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर हमले की कड़े शब्दों में निंदा की तो वही पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजपाल सिंह कर्णवाल, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष शौर्या अम्बेडकर, आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष कर्णवीर सिंह, भीम आर्मी नेता बुल्लाशाह, डॉ० सोनू कुमार सिंह, किसान नेता संदीप धीमान, राहुल राज गौतम, विनीत सक्करवाल, राजन गौतम, मेहर दास, प्रवीन गौतम, एड० रजनीश गौतम, एड० सत्येन्द्र गौतम, अनिल रावण, रविकान्त गौतम, दीपक बौद्ध, बबलू चेतन, कांशी मौर्य, मोहित अंबोली, रमेश राज, सुमित कपिल, वागीश कश्यप, पॉपिन खुराना, नाजिर, सोनू नंदनपुर, आशीष कर्णवाल, आशु व अजीत आदि ने श्री आजाद के जल्द स्वस्थ होने कामना कर हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
पोर्न वीडियो अपलोड करने के आरोपी को भेजा जेल