अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है : चन्द्रशेखर आज़ाद

अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है : चन्द्रशेखर आज़ाद

  • भीम आर्मी चीफ़ चन्द्रशेखर आज़ाद ने पूछा इनके पास क्या इंफॉर्मेशन है सरकार इनकी है तो इनपुट भी होगा गांव वालों ने बता दिया तो हमलावरों की गाड़ी बरामद हो गई
  • भीम आर्मी चीफ़ और आज़ाद समाज पार्टी के संस्थापक चन्द्रशेखर आज़ाद ने खुद पर हमले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है हमले के बाद पहली बार मीडिया से कि वार्ता
  • घटना के दिन देवबंद मे जनपद सहारनपुर के डीएम डॉ दिनेश चंद्र और SSP विपिन ताडा शांति और भाइचारे के लिए सभी गणमान्य लोगों सभासदों, प्रधानों, नगर पालिका चैयरमेन, और पत्रकारों, से सहयोग मांग रहे थे 

दीन रज़ा सिद्दिकी 

देवबंद-- भीम आर्मी चीफ़ और आज़ाद समाज पार्टी के संस्थापक चन्द्रशेखर आज़ाद पर 28 जून की शाम जानलेवा हमला किया गया जिसमें हमलावरों की गोली कमर को छूते हुए निकल गई ख़बर लिखे जाने तक हमलावरों का पता नहीं चल सका है।

हमले के बाद पहली बार गुरुवार को चंद्रशेखर आजाद ने मीडिया से बात की चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि इतनी आसानी से उनके रास्ते से चंद्रशेखर नहीं हटेगा। 

चंद्रशेखर आजाद पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा, हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग

चंद्रशेखर ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि इतनी बड़ी वारदात के बाद भी सुरक्षित हूं तो साफ है कि लोगों का आशीर्वाद मेरे साथ है चंद्रशेखर ने कहा कि यह आज का हमला नहीं है वंचितों पर हमला होता ही रहता है बहुत से लोगों को मार डाला गया है मुझे भी मार डालेंगे तो किसी को क्या फर्क पड़ेगा। 

उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में कानून का राज कहा जाता है यह जब मेरे साथ हो सकता है तो किसी के भी साथ हो सकता है चंद्रशेखर ने पूछा कि 24 घंटे हो गए अब तक क्या कार्रवाई हुई सभी के सामने है मैं तो मौत और जिंदगी के बीच में लड़ रहा था लेकिन अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं यह बिना सत्ता के समर्थन के नहीं हो सकता है। 

जयकारों की गूंज के बीच दी गई संत प्रधुमन दास जी को समाधि, दर्शनों को उमड़ी अनुयायियों की भीड़

उन्होंने पूछा कि इनके पास क्या इंफॉर्मेशन है सरकार इनकी है तो इनपुट भी होगा गांव वालों ने बता दिया तो हमलावरों की गाड़ी बरामद हो गई अभी तक मुख्यमंत्री का नहीं बोलना और बड़े-बड़े दावे करना स्पष्ट करता है कि सत्ता की तरफ से अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है। 

उसके संरक्षण में अपराधी पल रहे हैं कहा कि जब तक बाबासाहेब आंबेडकर का सपना पूरा नहीं होगा चंद्रशेखर मरने वाला नहीं है हमला करने वाले चाहते हैं कि गुर्जरों और दलितों के बीच एक दांत टूट जाए लेकिन नहीं टूटेगी। 

गुम हुई 5 साल की फातिमा को विपिन त्यागी ने परिजनों से मिलाया

पुलिस को अल्टीमेटम को लेकर कहा कि 3 तारीख तक का समय पुलिस को दिया गया है उसके बाद हमारे लोग फैसला लेंगे यह भी कहा कि हम लोग गोली बंदूक नहीं संविधान से चलते हैं मैं लोगों को भी कह रहा हूं कि शांति से अपनी बात रखें हमलावरों की तरफ मुखातिब होते हुए कहा कि किसी को गलतफहमी हो तो दूर कर ले मुझे मारना है तो बता दे एक चंद्रशेखर मरेगा तो हजारों आएंगे कितने चंद्रशेखर मारोगे। 

ये तो मीडिया के से मुखातिब हुए भीम आर्मी चीफ़ और आज़ाद समाज पार्टी के संस्थापक चन्द्रशेखर आज़ाद ने अपनी बातें रखी हैं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है जनपद के डीएम और एसएसपी घटना के दिन देवबंद क्षेत्र मे थे और सहयोग मांग रहे थे। 

मेन बाजार में दिनदहाड़े पचास हजार रुपए ले उड़ा अज्ञात युवक, जांच में जुटी पुलिस

एसे मे सवाल उठता है कि क्या हमलावरों को इसकी जानकारी थी और इसी मौके का फायदा उठाकर घटनाक्रम को अंजाम दिया है ये बात इस लिए भी अहम है कि ये भीम आर्मी चीफ़ और आज़ाद समाज पार्टी के संस्थापक चन्द्रशेखर आज़ाद पर ही हमला नहीं है प्रशानिक अधिकारीयों की सक्रियता पर भी हमला है।

उर्दू गैट के क्षतिग्रस्त होने पर मरम्मत कार्य हेतु कोन देगा ज्ञापन






Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने