उर्दू गैट के क्षतिग्रस्त होने पर मरम्मत कार्य हेतु कोन देगा ज्ञापन
- अवैध यूनीपोल कारोबारियों के आगे क्या अब भी बेबस है नगर पालिका देवबंद..?
- महान स्वतंत्रता सेनानी हजरत शेख उल हिंद मौलाना महमूद हसन देवबंदी की याद में बने उर्दू गैट के मरम्मती कार्य जल्द शुरू कराने के लिए कोन लिखेगा किसको लिखेगा पत्र
- अवेध यूनीपोल क्या सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने के अंतर्गत आता है या नहीं ये भी बता सकते हैं अधिशासीधिकारी नगर पालिका देवबंद
दीन रज़ा सिद्दिकी
देवबंद--उत्तर प्रदेश उर्दू एकेडमी द्वारा देवबंद ईदगाह रोड पर महान स्वतंत्रता सेनानी हजरत शेख उल हिंद मौलाना महमूद हसन देवबंदी की याद में उर्दू गेट बनाया गया था।
उर्दू गैट ने देवबंद नगर मे देश मे हुए अत्याचार पर आवाज़ उठाने की पहचान बनाई आरम्भ मे बहुत से लोग जनता के साथ हुए अन्याय के खिलाफ कैंडल मार्च धरना प्रदर्शन तिरंगा यात्रा जेसे आयोजनों को उर्दू गेट से जोड़ा गया मगर बीते दिनों में महिला पहलवानों और दिल्ली और उड़ीसा जेसे दुःखद घटनाओं पर कोई उर्दू गेट पर नहीं पहुँचा कोई जाता तो देख लेता की बीते दिनों मे चली तेज हवाओं ने उर्दू गैट के पत्थरों को जमींदोज कर दिया है यानी उर्दू दरवाज़ा क्षतिग्रस्त हो गया है।
महान स्वतंत्रता सेनानी हजरत शेख उल हिंद मौलाना महमूद हसन देवबंदी की याद में बने गेट के क्षतिग्रस्त होने की ख़बर अपने सुन ही ली होगी यही वजह है कि आज हम अपने पाठकों को उर्दू दरवाजे के क्षतिग्रस्त होने की दुखद ख़बर प्रस्तुत कर रहे हैं।
थोड़ा पीछे जाएं तो बीते साल 11 नवंबर 2022 को ख़बर आती है कि अवैध यूनीपोल कारोबारियों के आगे बेबस हुई नगरपालिका, हज़रत शैखूल हिंद के नाम पर बने "उर्दू गेट" के आगे लगाया दिया गया यूनीपोल।
ईदगाह रोड़ पर ठीक उर्दू दरवाज़े के सामने लगाए गए प्रचार सामग्री हेतु अवैध तरीके से लगे योनीपोल पर नगर के बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई थी नगर पालिका देवबंद ने इस मामले मे 11 नवंबर 2022 को जानकारी नहीं होने की बात कही थी नगर पालिका देवबंद को इस यूनीपोल की जानकारी अभी तक हो पाई है या नहीं एसी कोई जानकारी हमारे पास नहीं है।
हमरा सवाल है कि नगर के जिन बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई थी क्या उनको हजरत शेख उल हिंद मौलाना महमूद हसन देवबंदी की याद में बने उर्दू गेट के क्षतिग्रस्त होने की ख़बर नहीं मिली है मिली है तो इतनी ख़ामोशी क्यूँ है।
11 नवंबर 2022 को प्रकाशित होने वाली ख़बर मे लिखा था कि नगर में अवैध होर्डिंग और यूनिपोल कारोबारी की मनमानी के आगे नगर पालिका भी बेबस नजर आ रही है। शहर के सभी मुख्य चौक चौराहों और सड़कों पर अवैध यूनिपोल और होर्डिंगस की भरमार देखने को मिल रही है जिस पर अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
ख़बर मे लिखा था कि अधिकारी कारवाई नहीं कर रहे हैं कारवाई हो रही है या नहीं ये तो आपको अभी 7 जून 2023 तक लगा यूनीपोल ही बता सकता है आप चाहें तो उर्दू दरवाज़े पर जाकर अवैध यूनीपोल से बात कर पता कर सकते हैं।
देवबंद नगर के वरिष्ठ लेखक एवं समीक्षक कमल देवबंदी वरिष्ठ पत्रकार मुमताज अहमद व सामाजिक कार्यकर्ता नजम उस्मानी सहित नगर के लोगों ने 11 नवंबर 2022 को कहा था कि हजरत शेख उल हिंद देवबंद और देश की बड़ी पहचान और इतिहास है, सरकार द्वारा उनके नाम से बनाए गए गेट के आगे अवैध रूप से लगे यूनीपोल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने अधिकारियों से तत्काल इस यूनीपोल को हटवाने की मांग थी।
जिस यूनीपोल को आप 07 जून 2023 तक लगा देख रहे हैं 11 नवंबर 2022 को तत्काल इसे हटाने की मांग की गई थी वो मांग पूरी होगी या नहीं ये तो अभी भविष्य के गर्भ में ही छिपा हुआ है।
लेकिन क्या क्षतिग्रस्त हुए उर्दु गेट को फ़िर से उसकी पुरानी हालत पर लाया जाएगा कब लाया जाएगा ये बड़ा सवाल है मेरा देवबंद की जनता से आग्रह है कि जब तक उर्दू दरवाजे का मरम्मती कार्य नहीं हो तो फिरदौस गार्डन मे शादी करते हुए उर्दू दरवाजे पर पहले की तरह लाइटिंग नहीं लगाएं लाइटिंग मे क्षतिग्रस्त होने वाला उर्दू गेट बिल्कुल भी अच्छा आपके मेहमानों को नहीं लगने वाला महान स्वतंत्रता सेनानी हजरत शेख उल हिंद मौलाना महमूद हसन देवबंदी की याद में बना उर्दू गैट आपके मेहमानों को अच्छा नहीं लगे ये आपको अच्छा नहीं लगेगा।
उत्तर प्रदेश उर्दू एकेडमी ने देवबंद ईदगाह रोड पर महान स्वतंत्रता सेनानी हजरत शेख उल हिंद मौलाना महमूद हसन देवबंदी की याद में उर्दू दरवाजे का निर्माण कराया था मरम्मती कार्य कराने के लिए भी उत्तर प्रदेश उर्दू एकेडमी के चेयरमेन को ख़त लिखने का समय उर्दू से मुहब्बत करने वाले लोग निकाल सकते हैं क्यूँकी कुर्ता तो खूंटी पर टांग दिया गया है।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि 11 नवंबर 2022 को नगर पालिका अधिशासीधिकारी का कहना था कि देवबंद नगर पालिका द्वारा यूनीपोल नहीं लगाया गया है ये किसने लगाया है इसके संबंध में जांच करके कार्रवाई की जाएगी काश जांच और कारवाई की तारीख़ भी अधिशासीधिकारी देवबंद बता देते तो अच्छा था।
देवबंद की जनता उस तारीख पर कोई सम्मान समारोह का आयोजन कर अधिशासीधिकारी देवबंद को सम्मानित करने पर विचार कर सकती थी अधिशासीधिकारी बता सकते हैं क्या अभी तक इस अवैध यूनीपोल की कोई जानकरी मिली अवैध यूनीपोल किसने लगाया है इस संबंध मे जानकारी प्राप्त हुई है या नहीं हुई है स्पष्ट तो करना चाहिए और सबसे महत्वपूर्ण ये अवेध यूनीपोल क्या सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने के अंतर्गत आता है या नहीं..?