मारपीट में कान काटकर किया घायल, मुकदमा दर्ज
- नागल थाना क्षेत्र में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति का कान काटकर घायल कर देने का संगीन मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बेरीजमा थाना गागलहेड़ी निवासी बनेशर 44 वर्ष गांव मनोहरपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर में बारात में शामिल होकर वापस अपने गरबा रहा कि जैसे ही वह स्टेट हाईवे पर नगली गेट के से बजरी क्रेशर के निकट पहुंचा तो पीछे से आए सतपाल उर्फ सत्ता पुत्र प्रेमचंद निवासी संतागढ़ थाना देहात कोतवाली ने मारपीट कर कान को काटकर घायल कर दिया। पीड़ित ने घायवस्था में थाने में तहरीर देकर कारवाही की मांग की है। थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है जिसपर धारा 323 व 326 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
नागल पुलिस ने किया बाइक लूट का चार घंटे में ही सनसनीखेज खुलासा, दो बाइक समेत चार गिरफ्तार दो फरार
- थाना नागल पुलिस ने बाइक लूटकांड का मात्र चार घंटे में सनसनीखेज खुलासा करते हुए अपनी काबिलियत का परिचय दिया है
दैनिक बुलन्द भारत -- ब्यूरो सहारनपुर
दीन रज़ा / एसडी गौतम
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंद पुत्र प्रेमचंद निवासी हिम्मतनगर जिला सहारनपुर हाल निवासी नागल जिला सहारनपुर ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए अपने साथ हुई बाइक सिल्वर कलर UP/11/Q/8862 लूट की तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई थी जिसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार अपनी टीम के साथ पूरी तरह अलर्ट हो गए और थाना क्षेत्र के हर और अपना जाल बिछा दिया जिसमे करीब चार घंटे बाद बडूली ओवरब्रिज के नीचे से बाइक लूटकांड के आरोपी बाइक समेत पुलिस के द्वारा बिछाए जाल में फंस गए।
अवैध यूनीपोल कारोबारियों के आगे क्या अब भी बेबस है नगर पालिका देवबंद..?
गिरफ्तार अभियुक्तों को पहचान दीपक पुत्र इंदरजीत, टिंकू पुत्र सुरेश, रोहित पुत्र रमेश व अजय पुत्र पवन निवासीगण सरंगथल हमीद थाना थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर के रूप में हुई है जिनके कब्जे से चोरी की हुई दो स्प्लेंडर सिल्वर कलर बाइक संख्या UP11Q 8862 व UP11BL0127 बरामद हुई है जबकि शिवा पुत्र राजकुमार व अमरदीप पुत्र देशराज निवासी उपरोक्त मौके से भागने में सफल रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने गांव से आकर हाईवे पर लूट की योजना बनाकर बाइक लूटने की घटना कबूल की है।
सभी अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियां बर्दाश्त नही जायेगी तथा फरार अभियुक्तों की तलाश तेज कर दी है और जल्द ही आरोपी जेल की सलाखो में होंगे। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना निरीक्षक समेत सीडकी चौकी प्रभारी सतीश कुमार, एसआई धनपाल सिंह, आजाद कुमार, सोनू सोनी, जयवीर, कृष्णपाल समेत आदि साथ रहे।
प्रदेश का बच्चा-बच्चा योगी के नाम और काम से वाकिफ है : युवा भाजपा कार्यकर्ता सव्वाल राणा
पोर्न वीडियो अपलोड करने के आरोपी को भेजा जेल
- नागल. थाना पुलिस ने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर पोनोग्राफी (अश्लील) वीडियो शेयर करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा महिलाओं व बच्चो के विरुद्ध पोनोग्राफी सामग्री के प्रचार प्रसार को रोकने के लिए सीसीपीडब्ल्यूसी स्कीम के तहत एनसीआरबी पोर्टल पर अपलोड या शेयर करने वालों की संपूर्ण जानकारी एकत्र कर साइबर पुलिस पोर्टल के माध्यम से टिपलाइन रिपोर्ट के व्हाट्सएप प्रोफाइल पर चाइल्ड पोनोग्राफी अपलोड करने व बच्चो को अश्लील वीडियो दिखाने तथा मोबाईल ने नग्न तस्वीरें रखने के आरोपी थाना क्षेत्र के गांव भाटखेड़ी निवासी युवक गौरव पुत्र रहतूलाल को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी एक्ट) की धारा 292, 67, 67ए, 67बी तथा लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 12/14 पॉक्सो एक्ट तथा साथ ही धारा 151 में निरूद्ध कर जेल भेज दिया गया है।
मिलावट खोरी का ज़हर.. सिर्फ़ दूध और दही मे ही नहीं है...?