आला अधिकारियों के द्वार.. कूडे के अंबार... देवबंद की सफ़ाई व्यवस्था बीमार
- देवबन्द उपजिलाधिकारी कार्यालय के गेट पर रखा डस्टबीन कचरे से भरा लबालब
- एसडीएम कोर्ट जाने वाले सभी क्षेत्र वासियों का होता है कचरे से स्वागत
- सफ़ाई व्यवस्थाओं की ओर से आँख मूँदे पड़े हैं नगर पालिका अधिशासीधिकारी देवबंद
- पांच दिनों से नहीं हुआ डस्टबीन खाली या स्वच्छ,,,क्या आला अधिकारियों के द्वार पर कूड़े के अंबार से शुद्ध होता है वातावरण....?
देवबंद-- नगर पालिका देवबन्द सफ़ाई के बड़े बड़े दावे करती है बीते महीनों में सफ़ाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा था मग़र क्या सफ़ाई अभियान मीडिया मे ख़बरें प्रकाशित करा कर वाहवही लूटना रह गया है।
पूरे देवबंद नागर की सफ़ाई व्यवस्था केसी चल रही है ये बताने की ज़रूरत नहीं है लेकिन बड़ा सवाल ये है कि स्वच्छ भारत के सपने लिए केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है।
वही नगर पालिका देवबन्द केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की योजनाओं को पलिता लगाने का काम कर रही है पूरे नगर को गंदगी से सजाने के साथ ही सरकारी विभागों के बाहर भी कुड़ा सजा दिया है।
श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी के दरबार पर लगने वाला मेला मे उमड़ा भक्तों का सैलाब
देवबंद उपजिलाधिकारी कार्यालय के गेट पर रखे डस्टबीन को नगर पालिका देवबन्द के सफ़ाई विभाग को खाली करने का समय नहीं है जबकि अधिशासीधिकारी देवबंद और नगर पालिका देवबंद के सफ़ाई इंचार्ज बड़े बड़े अभियान चलाने के बड़े बड़े दावे करते हैं।
लेकिन सफ़ाई व्यवस्थाओं की हालत नगर में किसी से ढकी छुपी नहीं है उपजिलाधिकारी कार्यालय के गेट पर रखा डस्टबीन पूरे सफ़ाई विभाग को मुह चिड़ा रहा है साथ ही स्टेट हाईवे से गुज़रने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी के दरबार पर लगने वाले मेले मे कोन चाट रहा है मलाई