कभी सहनशीलता का धाम थी अब शक्ति का पैगाम है बेटियां – बिजेन्द्र गुप्ता
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य⁄प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में बेटियो के परचम लहराने पर हर्ष व्यक्त कर बेटियो सहित सभी को बधाई देते हुए बिजेन्द्र गुप्ता पूर्व नगर महामंत्री भाजपा ने कहा कि उक्त परीक्षा में प्रथम 4 स्थान व 10 में से 8 स्थान पर बेटियो द्वारा अपना परचम लहराया गया है जो अत्यन्त ही हर्ष का विषय है
तथा मोदी सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के सार्थक होने का परिणाम है। पहले नारी या तो अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी की तरह थी या नीर भरी दुख की बदरी थी।
ईवीएम घोटाले का विरोध कर ओबीसी जातिगत जनगणना कराने की मांग को सौंपा ज्ञापन
परन्तु वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मोदी जी व योगी जी सरकार द्वारा बेटियो के लिये चलाई जा रही योजनाओ से आज बेटी सुरक्षित माहौल में स्वाभिमान के साथ आत्मनिर्भर बनकर इस मिथक को अपने कठिन परिश्रम, होसले से तोडकर हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है।
श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी के दरबार पर लगने वाला मेला मे उमड़ा भक्तों का सैलाब
आज की बेटी अपने सामार्थ्य को समझने लगी है तथा समस्त बाधाओ को पार कर अपने ज्ञान, विज्ञान, सृजन, साहस के बल पर सभी सीमाओ को लांधकर शौर्य–शक्ति का पर्याय बन गई है। मै देवी स्वरूप ऐसी समस्त बेटियों के चरणों मे प्रणाम करते हुए इसकी सराहना करता हूं
श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी के दरबार पर लगने वाले मेले मे कोन चाट रहा है मलाई