उर्दू-हिंदी पाक्षिक"देवबन्द टुडे" ने नगर वासियों की और से ईदगाह कमेटी को दिया ज्ञापन

उर्दू-हिंदी पाक्षिक"देवबन्द टुडे" ने नगर वासियों की और से ईदगाह कमेटी को दिया ज्ञापन

  • ज्ञापन मे ईद उल फितर और ईद उल अज़हा की नमाज़ स्थानीय उल्मा से पढ़ाने की मांग की गई है
  • देवबन्द की सभी मरकज़ी मस्जिदों,संस्थानों और पदों पर एक वर्ग विशेष का क़ब्ज़ा है

 


देवबन्द उर्दू-हिंदी पाक्षिक"देवबन्द टुडे"देवबन्द की ओर से ज्ञापन मौलाना मोहम्मद सुफियान क़ासमी के निवास"आस्ताना ए क़ासमी"पर आयोजित ईदगाह कमेटी की बैठक में उपस्थित कमेटी पदाधिकारियों और सदस्यों को सौंपा गया।

आला अधिकारियों के द्वार.. कूडे के अंबार... देवबंद की सफ़ाई व्यवस्था बीमार

ज्ञापन में मांग की गई है कि देवबन्द की सभी मरकज़ी मस्जिदों,संस्थानों और पदों पर एक वर्ग विशेष का क़ब्ज़ा है।


देवबन्द वासियों के हिस्से में वर्षभर की दो अहम नमाज़े ईद उल फितर और ईद उल अज़हा की इमामत आनी चाहिए।इसलिए मौलाना सुफियान क़ासमी,मौलाना अहमद खिज़र शाह मसूदी,डॉक्टर शकेब क़ासमी,डॉक्टर यासिर नदीम, मौलाना मुफ़्ती आरिफ क़ासमी,मौलाना मुफ़्ती वासिफ क़ासमी और क़ारी फौज़ान से इमामत के फ्राइज़ अंजाम दिलाये जाएं।

समस्या जाम से है या ई-रिक्शाओं से... जाम से है तो खुद से अतिक्रमण मुक्त देवबंद कर बड़ी पहल करें व्यापारी

ज्ञापन प्राप्ति के समय मौलाना सुफ़यान क़ासमी,ख़्वाजा अनस सिद्दीक़ी, सुहैल अहमद सिद्दीक़ी, सईद अंसारी,उमैर उस्मानी,पत्रकार फहीम अख़्तर और तहसीन खान एडवोकेट उपस्थित थे।।

श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी के दरबार पर लगने वाले मेले मे कोन चाट रहा है मलाई



Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने