देवबंद मे गंदे पानी की समस्या से जुझ रहा है मोहल्ला किला
- नगर पालिका मे बार बार शिकायत करने पर भी नहीं हो रहा है समस्या का समाधान
- रमज़ान के शुरू होते ही शुरू हो गई थी गंदे पानी की समस्या.. जनता का आरोप नहीं सुन रहे नगर पालिका अधिशासीधिकारी देवबंद
- जल्द गंदे पानी से निजात नहीं मिलने पर मुहल्ले वाले देवबंद नगर पालिका अधिशासीधिकारी के खिलाफ करेंगे धरना प्रदर्शन
- देवबंद नगर पालिका मे बिना पैसा दिए कोई काम नहीं हो रहा है। पूर्व वार्ड सभासद आरिफ
देवबंद-- देश मे जहां केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार जनता की सुविधाओं के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला कर जनता के जीवन को खुशहाल बनाने का प्रयास कर रही हैं।
उर्दू-हिंदी पाक्षिक"देवबन्द टुडे" ने नगर वासियों की और से ईदगाह कमेटी को दिया ज्ञापन
वही देवबंद नगर पालिका अधिशासीधिकारी सरकार की कार्य प्रणाली पर पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं मुहल्ला किला पर बीते 15 दिनों से गंदे पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
मुहल्ला वासियों का कहना है कि बार बार नगर पालिका को लिखित एवं मौखिक रूप से शिकायत कर चुके हैं मगर देवबंद नगर पालिका मे बैठे अधिकारी जनता की समस्याओं को सुनने के बाद भी समाधान नहीं करा रहे हैं या करना ही नहीं चाहते हैं ।
आला अधिकारियों के द्वार.. कूडे के अंबार... देवबंद की सफ़ाई व्यवस्था बीमार
आक्रोशित मोहल्ला वासियों ने कहा कि अगर जल्द नगर पालिका के जल कल विभाग के अधिकारियों ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो नगर पालिका मे ही धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
लोगों ने बताया है कि पानी मे रेत और और गंदे नाले का पानी लोगों के घरों मे पहुँच रहा है जिसको पीना किसी भी प्रकार से सम्भव नहीं है लोगों ने ये भी कहा कि दूषित पानी को पीने से बीमारियों फैलने की संभावना भी अधिक बनी हुई है और लोग बीमार हो भी रहे हैं।
पूर्व वार्ड सभासद आरिफ ने मीडिया को दी जानकारी मे बताया कि नगर पालिका मे बिना पैसा दिए कोई काम नहीं हो रहा है।
श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी के दरबार पर लगने वाला मेला मे उमड़ा भक्तों का सैलाब