भीम आर्मी के नेतृत्व में अंबेडकर जयंती पर नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा
- शोभायात्रा का जिसका उद्घाटन भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकरण द्वारा संयुक्त रूप से किया
देवबंद-- भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वावधान में बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की 132वी जयंती पर्व पर नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का जिसका उद्घाटन भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकरण द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
देवबंद नगर पालिका मे बिना पैसा दिए कोई काम नहीं हो रहा है। पूर्व वार्ड सभासद आरिफ
कार्यक्रम में विचार रखते हुए भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रत्न सिंह ने सभी को अंबेडकर जयंती की बधाई देते हुए कहा कि बाबा साहब सर्व समाज के कोहिनूर है उन्हे किसी जाति विशेष के चश्मे से नही देखा जाना चाहिए, उन्होंने सभी से बाबासाहब के पद चिन्हों पर चलने और जनपद में बाबा साहब की विशालकाय प्रतिमा लगवाए जाने की मांग की।
राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया ने सभी से भारतीय संविधान निर्माता के बताए मार्ग का अनुसरण करने की बात कही।
नगर में भीम सैनिकों द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष शौर्य अम्बेडकर व एड० रजनीश गौतम व रविकान्त गौतम के संयुक्त नेतृत्व में बड़ी भव्यता से निकाली गई जिसमे लगभग दो दर्जन डीजे, आधा दर्जन बैंड व करीब दो दर्जन से अधिक झाकियां के साथ चल रहे हजारों युवाओ का जोश और उत्साह देखते ही बन रहा था और सभी के मुख से बाबासाहब अमर रहे, संविधान जिंदाबाद, भीम आर्मी जिंदाबाद के नारों से नगर भीममय बना रहा। विशाल शोभायात्रा मोहल्ला नया बाँस तल्हेड़ी चुंगी से शुरू होकर वाल्मीकि बस्ती, कायस्थ वाड़ा, संत रविदास मार्ग, हनुमान चौक, मैन बाजार, एम०बी०डी० चौक, सुभाष चौक व रेलवे रोड़ से होते हुए रेलवे स्टेशन के पास शिव विहार कालोनी में धूमधाम से सम्पन हुई।
श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी के दरबार पर लगने वाले मेले मे कोन चाट रहा है मलाई
इस दौरान जिलाध्यक्ष शौर्य अंबेडकर, रविकांत गौतम, प्रवीण गौतम, विजय गौतम, बहुजन विचारक बुल्लाशाह, आलोक तेजयांन, राहुल राज गौतम, सुमित लाम्बा, छोटू रावण, अक्षय महमूदपुर, दीपक पूरी, आँशु चंद्रा, नरेंद्र लाम्बा, रमेश राज, वागीश कश्यप, अमित भास्कर, कुलदीप प्रधान, पोपिन खुराना, कल्लू, आकाश अनवरपुर, ललित कर्णवाल, अंकुश कालरा, डॉ० अनुज सहित अनवरपुर, कासिमपुर, कंजाली, बास्तम, हासिमपुर, अमरपुर, लच्छीपुर, महमूदपुर, सांपला, बड़गांव, भायला, दुगचाडी, शाल्हापुर, तल्हेड़ी, पीर माजरा, रानीपुर माजरा व सैनपुर समेत आदि गाँव से हजारों लोगो ने हिस्सा लिया।
सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा।