दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश
- रिजल्ट घोषित कर मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील की
- शमशान घाट में सौंदर्यकरण व शेड बनवाने के लिए ज्ञापन सौंपा
नागल. वरिष्ट पुलिस अधीक्षक व एसपी देहात के निर्देशानुसार जनपदभर में वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी देवबंद रामकरण सिंह के पर्यवेक्षण व थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार के नेतृत्व में थाना पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार थाना नागल के 2020 के एक मामले में वारंटी चल रहे अमित कुमार पुत्र देशराज गांव खटोली थाना नागल जिला सहारनपुर व ओमपाल पुत्र खिलाराम निवासी ग्राम इशाकपुर थाना नागल जिला सहारनपुर को उनके मकानों से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार, एसआई अशोक मिश्रा, एसआई अश्वनी शर्मा, रोबिन सिंह व अनुज कुमार आदि रहे।
आरटीआई का जवाब ना देना जनसूचना अधिकारी को पड़ा भारी, राज्य सूचना आयुक्त ने लगाया जुर्माना,
रिजल्ट घोषित कर मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील की
नागल. उच्च प्राथमिक विद्यालय चोला डिंडोली में वार्षिक परीक्षा फल घोषित होते ही विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे।
प्रधानाध्यापक सोरण सिंह गौतम ने जैसे ही कक्षा छह, सात व आठवी का वार्षिक रिजल्ट घोषित किया तो विधार्थियो के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रधानाध्यापक सोरण सिंह गौतम ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए छात्र छात्राओं को शील्ड देकर उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित कर मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही। इस अवसर पर पुस्तक वितरण कर स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ भी किया गया।
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रणेश कुमार, प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार, स.अ. राकेश कुमार, श्रीमती उमेश वर्मा, ओमपाल सैनी, सुलेख गौतम, शीशपाल सिंह, साधुराम बौद्ध, संदीप कुमार, लक्ष्मीचंद मास्टर, मुल्कीराज, अमित कुमार व राजपाल डीलर समेत आदि मौजूद रहे।
कासमी मानव सेवा ट्रस्ट ने किया निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन
शमशान घाट में सौंदर्यकरण व शेड बनवाने के लिए ज्ञापन सौंपा
सहारनपुर. ब्लॉक रामपुर मनिहारान के अंतर्गत गांव सकतपुर में शमशान घाट भूमि पर शेड बनवाने हेतु ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित कुमार ने बीडीओ कमला प्रसाद श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर शेड बनवाने की मांग की है।
ग्राम प्रधान रूबी देवी द्वारा लिखे गए ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत सकतपुर में स्थित खसरा नंबर 48/194 जो कि शमशान घाट (मरघट) के नाम से दर्ज है उक्त भूमि का सौंदर्यकरण कराने व शेड (छतरी) का निर्माण ग्राम पंचायत संस्तुति पर कार्य कराए जाने की मांग की गई है।
इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्य संजय कुमार, रविंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, कंवरपाल, साहब सिंह, मेनपाल, देवेंद्र, राजेश कुमार, धूम सिंह, इंद्रपाल व धूपसिंह समेत आदि मौजूद रहे।