देवबंद देहात के ग्राम हाशिमपुरा के प्रधान ने देवबंद थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देकर लगाई कारवाई की गुहार
- ग्राम प्रधान को पत्रकारों की गैंग ने पहले भी डरा धमका कर लगाई है लाखों रुपए की चपत
- ग्राम प्रधान ने दिए शिकायती पत्र मे बताया है कि बीते एक साल से किया जा रहा है उत्पीड़न
दैनिक बुलन्द भारत -- ब्यूरो सहारनपुर
दीन रज़ा सिद्दिकी
देवबंद -- थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान अब्दुल सत्तार ने देवबंद थाना प्रभारी को लिखित शिकायती पत्र में जानकारी दी है कि प्रार्थी ग्राम पंचायत देवबंद देहात का निर्वाचित ग्राम प्रधान है।
ग्राम प्रधान ने शिकायती पत्र मे जानकारी दी है कि वो अपने ही गाँव मे अपनी पुश्तैनी ज़मीन पर निर्माण करा रहा है जिस पर गाँव के ही एक कथित पत्रकार ने कल 29 मार्च 2023 शाम 4 बजे दो अन्य पत्रकारों के साथ वीडियो बनाई और प्रार्थी को फोन पर कहा कि तुम सरकारी ज़मीन पर निर्माण कर रहे हो मुझे 50 हजार रुपए दो नहीं तो हम तुम्हारी ये वीडियो ऑडियो वायरल कर देंगे जिस से तुम्हारी बदनामी होगी।
आरटीआई का जवाब ना देना जनसूचना अधिकारी को पड़ा भारी, राज्य सूचना आयुक्त ने लगाया जुर्माना,
प्रार्थी का कहना है कि पहले भी यही कथित पत्रकारों की गैंग ने डरा कर लाखों रुपए रंगदारी के रूप मे वसूल कर चुके हैं ग्राम प्रधान का आरोप है कि कथित पत्रकार के साथ दो से तीन लोग और शामिल हैं जो पत्रकारों की गैंग बना कर घूमते रहते हैं। शिकायती पत्र में कथित पत्रकार को 302 को आरोपी भी बताया गया है।
ग्राम प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक साल से पत्रकारों की गैंग का उत्पीड़न झेल रहे थे ग्राम पंचायत मे कोई भी विकास कार्य होता है तो उसकी वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकियां देते हैं जिसके अनेकों गवाह उनके पास हैं।
जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से बांटी गई ट्राई साइकिल व बैसाखियां, जरूरतमंदों के खिले चेहरे
ग्राम प्रधान ने शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है हमने देवबंद प्रशासन से मामले की जानकारी के लिए आला अधिकारियों से जानकारी लेना चाही तो फ़ोन ही रिसीव नहीं किया गया।
कासमी मानव सेवा ट्रस्ट ने किया निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन