नागल थाना प्रभारी ने किया ठगी का खुलासा

थाना प्रभारी ने किया ठगी का खुलासा, तो व्यापारियों में जगी इंस्पेक्टर के प्रति सम्मान की आशा

दैनिक बुलन्द भारत -- ब्यूरो सहारनपुर

दीन रज़ा सिद्दिकी / एसडी गौतम 

नागल. पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल व शीतलाखेड़ा के ग्रामीणों ने कस्बे में चार दिनों पूर्व हुई 48 हजार रुपयों की ठगी करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने पर नागल थाना निरीक्षक सूबेसिंह को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है। 

काम आई इंस्पेक्टर सुबेसिंह की रणनीति, चोरी की ट्रॉली संग चार गिरफ्तार

इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कहा कि थाना प्रभारी ने अपनी कार्यशैली से वास्तव में क्षेत्र के लोगों का दिल जीत लिया है। बाहर से आकर ठगी करने वाले गिरोह के लोगों को पकड़कर नागल पुलिस ने यह दर्शा दिया है कि क्षेत्र में अपराध को अंजाम देने वाले किसी सूरत में बच नहीं सकेंगे। थाना प्रभारी सूबे सिंह ने कहा कि उन्होंने केवल अपना फर्ज अदा किया है तथा उन्होंने सभी से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। इस दौरान विपिन हांडा, संजीव विश्वकर्मा, रणवीर सिंह प्रधान, महेंद्र कुमार, अक्षय कुमार, प्रवीण कुमार, चौधरी राज सिंह, वरुण कुमार, राकेश कुमार, शिवचरण, मांगेराम आदि रहे।

एडवोकेट रविदंर पुंडीर बने देवबंद सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष


सतगुरू रविदास जी सकुशल संपन्न होने पर थाना निरीक्षक ने जताया आभार

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने