मेन बाजार में दिनदहाड़े पचास हजार रुपए ले उड़ा अज्ञात युवक, जांच में जुटी पुलिस
- नागल कस्बे में दिनदहाड़े एक जेबकतरे ने ज्वैलर्स की दुकान पर आये एक ग्रामीण की जेब से पचास हजार रुपये निकालकर सनसनी मचा दी। घटना का पता चलने पर ग्रामीण ने थाने में तहरीर दी है।
दीन रज़ा - एसडी गौतम
मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब सवा एक बजे गाँव डंगहेडा निवासी अनिल त्यागी पुत्र धर्मवीर त्यागी अपने पुत्र मयंक त्यागी के साथ बाईक पर बैठकर नया बाजार स्थित ज्वेलर्स लोकेश वर्मा की दुकान पर आया था कि उसी समय उसके साथ एक अन्य युवक भी आया और सटकर अनिल त्यागी के साथ बैठ गया जब अनिल कुमार ज्वैलर्स से कुछ सामान देखने लगे तो इसी बीच उनके पास सटकर बैठे अज्ञात युवक ने उसके कुर्ते की जेब में रखे करीब पचास हजार रुपये बड़ी सफाई से हाथ साफ कर चलता बना
क्षेत्रीय आयुर्वैदिक अनुसंधान ने मनाया विश्व मान्यता दिवस
जिसके बाद सामान पसंद न आने पर बाप बेटा भी चले गये। जब वह एक अन्य दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने अपनी जेब से पचास हजार रुपये गायब देख उनके होश उड गये। थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार के अनुसार तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ज्वैलर्स की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकालकर जेबकतरे युवक की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उपरोक्त युवक जेल की सलाखो के पीछे होगा।
उर्दू गैट के क्षतिग्रस्त होने पर मरम्मत कार्य हेतु कोन देगा ज्ञापन